वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई Voter Id Card apply - न्यू वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं - हेल्लो दोस्तों यदि आप भी अपना वोटर कार्ड बनवाना चाहते हैं या खुद बनाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आए हो, यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन है तो केवल 5 मिनट में पूरा फार्म भर के सबमिट कर सकते हो जिससे मोबाइल एप या वेबसाइट होने के लिए यूजफुल है, यही नहीं इस पोस्ट में सभी स्टेप्स बारीकी से समझाया गए है जिससे फार्म भरते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आयेगी और महीनों इंतजार करने की जरूरत नही है केवल 7 दिनों में ही आपका वोटर आईडी कार्ड बन जायेगा। इस तरीके से भारत में किसी भी राज्य जैसे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश व देश के किसी भी राज्य में क्यों ना हो सरलता से बन जायेगा।
वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से -
सबसे पहले google Play Store से आपको एक एप्लीकेशन Downlaod करनी होगी जोकि Voter Helpline के नाम से है, और यह एक सरकार संपत्ति है, डाउनलोड करके ओपन करें।
(toc) #title=(Table of Content)
दोस्तों जल्दी अप्लाई और अप्रूवल करने के लिए सबसे पहते हमें एक काम करना होगा और वो यह है की कोई 2 महत्वपूर्ण Doccuments जो भी आपके पास उपलब्ध है, की फोटो खींच के सेव कर लेनी है, ध्यान रखें इन डॉक्यूमेंट का साइज 2MB से अधिक न हो। डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गई है।
वोटर आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. Photograph of Applicant
एक पासपोर्ट साइज फोटो जिसका size 200KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
2. Date of birth verify करने के लिए निम्न में से एक दस्तावेज।
- Birth sertificat
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- Indian पासपोर्ट
- कक्षा 10वीं या 12वीं CBSE, ICSE या स्टेट बोर्ड का सर्टिफिकेट जिसमे DOB दर्ज हो
- कक्षा 5वि या 8वीं की मार्टशिट।
3. Address proof के लिए निम्न में से एक दस्तावेज
- Indian Passport
- Nationalized/Scheduled Bank/Revenue Departments land owning records including Kisan Bahi
- Latest (within last 1 year) Water Bill
- Latest (within last 1 year) Electricity Bill
- Latest (within last 1 year) Gas Connection Bill
- Passbook of atleast one year old account
- Registered Rent Lease Deed (in case of tenants)
- Registered Sale Deed (in case of own house)
- Ration Card
- Income Tax Assessment Order
- Post/letter/mail delivered through Postal Department
(ads1)
Step 2. Voter Registration पर क्लिक करें
- New Voter registration (Form 6) पर क्लिक करें।
- New Voter Registration ( Residing in india ) पर क्लिक करें।
- अब Start पर क्लिक करें।
Step 3. Mobile Number से लॉग इन करें
लोग इन करनें के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और "Send OTP" पर क्लिक करें।
Step 4. Verify करें
- Verify पर क्लिक करने से पहले आपको एक 6 अंकों का OTP मैसेज आपके मोबाइल नंबर जो दर्ज किया है, आयेगा, उसे इस खाली बॉक्स में दर्ज करें फिर Verify पर क्लिक करें।
- Yas - im applying for the first time पर क्लिक करके सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें
- Are you citizen of india सेलेक्ट करें और next पर क्लिक करें।
(ads1)
Step 5. निजी जानकारी दर्ज करें -
अब आपके सामने कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी जोकि जन्म से संबंधित है।
Select state - अपने राज्य का चुलाव करें जहा के आप निवासी हैं जैसे में दिल्ली में रहता हूं तो मेने delhi ncr का चुनाव किया है।
Date of birth - इस सेक्शन के आपको अपनी सही जन्म तिथि डालनी होगी जोकि आपके इस दस्तावेज में दर्ज है जिसे जिसको अभी आप सेलेक्ट करने वाले हैं
Select Date of birth doccument - अब आपको वह दस्तावेज चुनना होगा जिसके आधार पर यह सुनिश्चित किया जाएगा की दर्ज की गई Date of birth सही है या नहीं। क्युकी कई बार कुछ लोग अलग दर्ज कर देते हैं जिस कारण उनकी एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है।
Upload your relevant Documents - ऊपर दिए गए दस्तावेज में जो आपने चुन था अब उसे अपलोड करें - अपलोड करने के लिए Upload पर क्लिक करें और अपनी मोबाइल गैलरी से सेलेक्ट कर लें
Upload Age declaration - अब आपको एज डिक्लेयर करने के लिए यह फार्म डाउनलोड करें और भर कर अपलोड करना होगा। अपलोड करने के बाद Next पर क्लिक करें।
Step 6. Please enter your personal perticular -
अब इस सेक्शन में आपको अपनी निजी जानकारियां दर्ज करनी होगी
Uppload Photo - सबसे पहले आप उनका फोटो अपलोड करें जिसके लिए अप्लाई कर रहें हैं
Select Gender - लिंग का चुनाव करें।
Enter Your Name - अपना प्रथम नाम दर्ज करें जैसे मेरा नाम Ram है singh है तब मेरा प्रथम नाम ram होगा और सरनेम Singh हो जायेगा। यदि मेरा नाम ram singh sharma है तब Singh मिडल नेम और sharma सरनेम हो जायेगा।
Enter Email ID - इस सेक्शन में आप अपना ईमेल आईडी दर्ज करना ना भूलें क्युकी। यदि आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाता है तब ईमेल आईडी से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
>> Email id कैसे बनाएं <<
Disability If Any - यदि किसी प्रकार की विकलांगता है जैसे पोलियो होना, अंधा, बहरा इत्यादि। तो ही इस सेक्शन में टिक करें अन्यथा नहीं । अब सभी जानकारी दर हो गई है तो Next पर क्लिक करें।
Step 7. Enter reletive details -
अब इस सेक्शन में आपको अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य जिसका पहले से पहचान पत्र बना हुआ है उसकी जानकारी देनी होगी और यह अति आवश्यक है। अगर पहले से नही बना तो कोई बात नही केवल नाम ही दर्ज कर दें
- Enter name of reletive - परिवार के किसी सदस्य का नाम दर्ज करें जिसका पहले से voter ID कार्ड बना हुआ है जैसे माता, पिता, भाई बहन या अन्य। अगर पहले से नही बना तो कोई बात नही केवल नाम ही दर्ज कर दें
- Reletive EPIC number - यदि माता, पिता या अन्य सदस्य का पहले से voter id card बना हुआ है तब उसके पीछे EPIC number लिखा होगा वह दर्ज करें। अगर पहले से नही बना तो कोई बात नही केवल नाम ही दर्ज कर दें
- Reletion Type - अब इस सदस्य के साथ क्या रिश्ता है, सेलेक्ट करें जैसे father, mother other.
(ads1)
Step 8. Enter Your Current address -
इस सेक्शन में घर का पता, की सटीक जानकारी देनी होगी।
House No. - अपने घर का केवल नंबर ही दर्ज करना है जैसे wz 15b, B-15, ward no 2 त्यादि
Street/ area/ locality - अब आपको इलाके का नाम लिखना होगा, यदि नही पता तो अपने दस्तावेज में देख लें हाउस नंबर के बाद जिस जगह का नाम लिखा है वही लिखे जैसे wz 11, Shankar garden, vikas puri ND 18, तब आपको इस जगह केवल Shankar garden लिखना है और इंटर दबा दें
Town/ village - अब आपको अपने गांव का नाम या टाउन का नाम लिखा होगा जैसे आप दिल्ली में किस जगह रहते है, या ऊपर दिए गाय उदाहरण से समझेँ, जैसे मेने वही चुना जो shankar गार्डन के बाद लिखा हुआ है "Vikas Puri " आप अपना लिखे मेरी कॉपी मत करना।
Post office - नजदीकी पोस्ट ऑफि का नाम नाम और जगह का नाम लिखे जैसे मेरा नजदीकी पोस्ट ऑफिस vikaspuri में है तब में लिखूंगा vikaspuri, आप गूगल मैप की सहायता से नजदीकी sarkaari पोस्ट ऑफिस देख सकते हैं
City Type - city टाइप करें यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो village, यदि शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो city का चुनाव करें
State / UT - यह चेंज भी किया जा सकता क्युकी शुरुआत में ही हमने state का चुनाव कर लिया था और वही शो होगा
District - अब अपने डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करें जैसे ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ इत्यादि यदि इसकी जानकारी नही है तो अपने आधार कार्ड के एड्रेस में देख लें जरूर लिखा होगा यदि नही है तो गूगल मैप में अपने करेंट लोकेशन पर क्लिक करते एड्रेस में डिस्ट्रिक्ट भी दिख जायेगा।
Assembly Constituency - इस जगह अपना विधान सभा क्षेत्र का चयन करें यदि विधान सभा क्षेत्र की जानकारी नहीं है तो जानने के लिए यहां पर क्लिक करें और अपने इलाके का नाम डाल कर सर्च करें। दिख जायेगा.
Select Your Address Proof - अब अपना एड्रेस प्रॉफ का चुनाव करें। वर्तमान यदि ऊपर दिया गया किसी भी प्रकार का दस्तावेज है तो उसे चुनें।
Upload your relevant Documents -
अब इस जगह आपको वही एड्रेस प्रॉफ अपलोड करना है जिसे ऊपर चुना था इसके लिए upload पर क्लिक करें और अपने मोबाइल गैलरी से सेलेक्ट वही Documents सेलेक्ट करें और "Next" पर क्लिक करें
(ads1)
Step 9 - Final Step - Declaration
अब यह आखरी पड़ाव है जिसके बाद आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट होने के लिए तैयार हो जायेगा
- Since - जिस दिन अप्लाई कर रहे है उस दिन की तारीख डालें और ओके करें।
- Name of aplicant - जिस व्यक्ति का voter id का फॉर्म भरा जा रहा है उसका नाम लिखें।
- Place - उस राज्य का नाम लिखे जहां बैठ के फॉर्म भरा जा रहा है। मेरे केस में मैने New Delhi लिखा है।
अब "Done" पर क्लिक कर दें। मुबारक हो आपका फॉर्म पूर्ण रूप से सबमिट किया जा चुका है अब आपको केवल 7 दिन प्रतीक्षा करना है और वोटर आईडी कार्ड 100% बन जायेगा।
कई बार ऐसा होता है की फार्म भरने के बाद भी रिजेक्ट हो जाता है पर यदि हमारे बताए गए स्टेप्स फॉलो करेंगे तो 100% अप्रोव होगा ये मेरी गारंटी है।
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज -
- Birth certificate, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, Indian पासपोर्ट, कक्षा 5वि या 8वीं की मार्टशिट, कक्षा 10वीं या 12वीं CBSE, ICSE या स्टेट बोर्ड का सर्टिफिकेट जिसमे DOB दर्ज हो,
- Indian Passport
- Nationalized/Scheduled Bank/Revenue Departments land owning records including Kisan Bahi
- Latest (within last 1 year) Water Bill
- Latest (within last 1 year) Electricity Bill
- Latest (within last 1 year) Gas Connection Bill
- Passbook of atleast one year old account
- Registered Rent Lease Deed (in case of tenants)
- Registered Sale Deed (in case of own house)
- Ration Card
- Income Tax Assessment Order
- Post/letter/mail delivered through Indian Postal Department
Frequently asked questions
वोटर आईडी बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए?
एक फोटो, आधार कार्ड, बिजली का बिल।
वोटर आईडी कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
सामान्यतः वोटर कार्ड 7 दिन में बन जाता हैं जिसे ऑनलाइल डाउनलोड भी कर सकते हैं, और खुद प्रिंट भी करवा सकते हैं जिसको कीमत मात्र ₹30 ही होती है। सरकार द्वारा प्रिंटेड ID को आने में बहुत समय लग जाता है इस लिखे खुद ही डाउनलोड कर लें
पहचान पत्र कैसे निकाला जाता है?
Nvsp Govt साइट में जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको पहले लॉग इन / रजिस्टर करना होगा।