Excitel Wifi Ka Password Kaise Pata Kare Excitel Dot Com Password Updated

HT
5

दोस्तों excitel एक चाइनीज कम्पनी है जिसके राउटर भारत में बहुत प्रचलित है यह कंपनी अपने कास्टोमर के डाटा की सुरक्षा इस कदर करती है की खुद यूजर के पास भी राउटर का पूरा एक्सेस नही होता। और यह राउटर ड्यूल बैंड सपोर्ट करते हैं। और हम इस आर्टिकल में यही बताएंगे को इसका पासवर्ड क्या होता है।


Excitel wifi ka Password Kya Hai

दोस्तों Excitel राउटर एक 5G राउटर है जिसे 'गीगा नेट' प्रोवाइड करती है इसके Router में by Default 3 SSID चालू रहती है-

  1. Excitel 2.4G, (Password - 12345678)
  2. Excitel 5G,  (Password - 12345678)
  3. Www.excitel.com,  (Password - 11223344 या exc@123xCMon1t)

Excitel के इस Wifi (excitel 2.4g & excitel 5G) का पासवर्ड 12345678 होता है। ज्यादातर लोग अपना पासवर्ड चेंज नहीं करते या फिर किसी एक SSID का पासवर्ड बदलना भूल जाते है। जिसके जरिए आप पूरा राउटर कंट्रोल कर सकते है।


Www.excitel.com Se Wifi Ka Password Kaise hack Kare

जैसा की ऊपर बताया गया है की एक्सिटल के एक राउटर में 3 wifi चालू रहते है। 1 और 2 नंबर नाम वाले wifi का पासवर्ड बदल दिया जाए तो एक तीस्ता विकल्प भी होता है
इस राउटर में एजेंट के लिए तीसरा wifi दिया जाता है जोकि Www.excitel.com, आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है जिसका password exc@123xCMon1t होता है। परंतु इससे इंटरनेट नहीं चलता पर इसके जरिए हम उस main SSID का पासवर्ड ज्ञात कर सकते है।

स्टेप 1 

सबसे पहले Www.excitel.com wifi को अपने मोबाइल में कनेक्ट करें जिसका पासवर्ड 11223344 या exc@123xCMon1t होता है। ध्यान दें की इस SSID में नेट नहीं चलता परंतु इसके जरिए मुख्य SSID का पासवर्ड निकाला जा सकता है।

स्टेप 2

192.168.1.1 क्लिक करके लोग इन पेज पर जाएं और यूजर पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें जोकि नीचे दिया गया है। और पीसी मॉड ऑन करें जोकि वहीं नीचे की ओर दिया गया होगा।

स्टेप 3

सबसे पहले WLAN पर क्लिक करें फिर wifi बैंड सेलेक्ट करें जैसे 2.4G advance या 5G advance।

स्टेप 4

बैंड सेलेक्ट करने के बाद WPS Settings पर क्लिक करें। जिसके बाद उस wifi का नाम और पासवर्ड (Pass key) दिख जायेगा जिसके जरिए इंटरनेट चला सकते है। अब पासवर्ड को कॉपी करें और main WIFI कनेक्ट करें।


Excitel Router Default Username And Password क्या होता है

excitel कंपनी के बहुत सारे राउटर होते है जिनका एडमिन पेज खोलना बहुत मुस्की होता है क्युकी इसका एडमिन पासवर्ड सबसे अलग होता है यह 2 प्रकार के होते हैं। पासवर्ड आर यूजर नेम जानने के लिए यहां क्लिक करें

Access point for login page- 192.168.1.1


Excitel Wifi Ka Password Kaise hack Kare App Se

Excitel wifi का पासवर्ड 12345678 होता है। यदि यह पासवर्ड गलत होता है तब आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे इसके जरिए किसी भी Wifi का पासवर्ड पता लगाया जा सकता है.


स्टेप 1- प्ले स्टोर से WPA WPS टेस्टर डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको के एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जो आपको Google Play Store में आसानी से मिल जाएगी जिसका नाम WPA WPS Tester है।


स्टेप 2 - WPA WPS टेरस्ट को ओपन करें

इस एप को ओपन करें और wifi चालू करके स्कैन करें


स्टेप 3 - वाईफाई नेटवर्क पर क्लिक करें

आपके सामने आपके घर के आस सभी वाईफाई की लिस्ट होगी जिसमें से आपको एक वाईफाई नेटवर्क चुनना है और पर क्लिक करें यदि नही होता तो दूसरे वाईफाई पर क्लिक करें


स्टेप 4 - Auto connect पर क्लिक करें

थोड़ा नीचे सरकने आर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे पर आपको ऑटोमैटिक कनेक्ट पर क्लिक करना हैै।


स्टेप 5 - रिजल्ट आने तक प्रतीक्षा करें

एप यह आप कुछ समय लेगा जिसमे या लगभग 14 wps पिन को टेस्ट करेगा यदि कोई पिन मैच होता है तो आपको इस वाईफाई से कनेक्ट कर दिया जाएगा।


Note: यह सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य के लिए है इसका उपयोग गलत कार्य के लिए न करें। बिना अनुमति किसी की संपत्ति से छेद छाड़ करना दंडनीय अपराध है।


Post a Comment

5 Comments
  1. Sir
    Www.excitel.com कनेक्ट तो हो रहा है पर no internet दिखा रहा है जिसकी वजह से login page open नहीं होरहा।
    प्लीज इसके लिए कुछ बताइए।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Login पेज बिना इंटरनेट के ही चलता है दुबारा कोशिश करो अगर नही होता हो login एड्रेस बदल कर लोग इन कर के देखो, धन्यवाद

      Delete
  2. Sir login address kese change krte h please tell 🙏 and thank you for password 🖤🙏

    ReplyDelete
  3. sir wifi connect toh ho gaya lekin login page nahi khul raha sare ip adrees try kar liye hain agar aur koi ip adrees h toh aap batado

    ReplyDelete
  4. sir www.excitel.coam wali ssid mai dono mai se koi bhi password nhi lag rha jbki humne chnge bhi nhi kia. Pls koi password baato

    ReplyDelete
Post a Comment