जिओ फोन देस का पहला ऐसा फीचर फोन था जिसको टक्कर देने के लिए दूर दूर तक कोई फोन नही थे क्युकी जिओ टेलीकॉम कंपनी ने इस फोन को उन सभी फीचर के साथ लॉन्च किया था जो एक एंड्रॉयड स्मार्ट फोन में जिओ द्वारा दिए जाते है। इसी प्रकार जिओ टीवी भी उनमें से एक है जिसके जरिए कही भी कभी भी लाइव टीवी देख सकते है बस उसके सबसे पहले जिओ टीवी एप को सेटअप करना पड़ता है यह बस एक बार करना होता है तो चलिए जानते है की जिओ फोन में टीवी कैसे चलाएं।
#1 जिओ एप स्टोर से जिओ वी डाउनलोड करें
यदि आपके जिओ मोबाइल में जिओ टीवी नही है तो जिओ एप स्टोर से जिओ टीवी डाउनलोड करें। यदि पहले से डाउनलोड है तो अगला स्टेप फॉलो करें
#2 जिओ फोन का मेन्यू खोलें
जिओ फोन का मेन्यू बटन दबा के मेन्यू बार ओपन करें जहा जिओ द्वारा बहुत सारे एप्लीकेशन होते है।
#3 टीवी पर क्लिक करें
मेन्यू खोलने पर आपके सामने जिओ की बहुत सारी एप होंगी उनमें से एक जिओ टीवी भी दिखाई देगी जोकि जिओ टीवी, या TV के नाम से होती है।
#4 लोग इन करें
यदि आप जिओ टीवी पहली बार चालू कर रहे है तो आपको सबसे पहले लोग इन करना होगा लोग इन करने के लिए अपना जिओ नंबर दर्ज करें OTP पासवर्ड को वेरिफाई करके लोग इन करें
#5 मनपसंद टीवी चालान पर क्लिक करके लाइव देखे
लॉगिन करने के बाद आपके सामने बहुत सारे टीवी चैनल दिखाई देंगे जोकि सभी के सभी बिलकुल फ्री है। नेविगेशन बटन के जरिए अपना चैनल सलैक्ट करें और ओके बटन दबा पर प्ले कर सकते हैं।
नोट;-
- जिओ टीवी तब तक की चलता है जब तक आपका रिचार्ज है
- जिओ टीवी बहुत अधिक डाटा खर्च करता है इससे बचने के लिए सेटिंग में जाकर वीडियो क्वालिटी काम रखें