Sansui - kaha Ki Company Hai - सैंसुइ किस देश की कंपनी है

HT
0

संसुई जापान की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जोकि EliteLux Technologies, Inc का एक सब ब्रांड है। इसका head office जापान की राजधानी टोक्यो में स्थिक है। संसूई इंडिया में एक जानी मानी कम्पनी है यह कंपनी सन 1944, जापान में स्थापित की गई थी उन दिनों यह टांसफार्मर, ध्वनि ( audio ) चलचित्र ( video ) उपकरण निर्माण करती थी। जब भारतीय बाजार में इंटरनेट की क्रांति आई तब अन्य की तरह सांसुई ने भी भारतीय मार्केट में अपने उपकरण जैसे TV, washing Machine, A.C लॉन्च किए। सस्ते समान बेचने के कारण यह ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में बहुत लोकप्रिय है।

SANSUI Contect information- संपर्क-

SANSUI कस्टमर केयर नंबर: 18004193777 

Time: 09:00AM से 06:00 PM तक

ईमेल : sansuicare@jainaindia.com

Sansui Manufacturing Plant In India?

जैसा की ऊपर बताया कि संसुई एक जापानी कंपनी है यह कंपनी इंडिया में सन 1997 में कदम रखा था उस समय इंडिया में यह ज्यादा मुनाफा नही कमा सकी जिसके बाद इसे इंडिया मार्केट से जाना पड़ा। यह कंपनी भारत में Manufacturing नही करती। संसुई के प्रोडेक्ट के सभी पार्ट चाइना और जापान से आयात किए जाते हैं और इलेक्ट्रॉनिक कांट्रेक्टर जैन इंडिया के द्वारा भारत में असेंबल लिए जाते है। भारत में असेंबल करने का सबसे बड़ा कारण यह भी है की इससे टैक्स में कुछ कटौती हो जाती है जिस कारण उपकरण का मूल्य कुछ हद तक कम हो जाता है।


सैसुई का मालिक कोन है Sansui Ka Malik Kaun Hai- 
फाउंडर - Kosaku Kikuchi

संसुई एक जापानी कंपनी है जिसे सन 1947 में "Sansui Kosaku Kikuchi" द्वारा खोजा गया था


संसुई कंपनी का इतिहास -

सन 1944 में Kosaku Kikuchi द्वारा इस कंपनी की स्थापना की गई थी। यह कंपनी EliteLux Technologies, Inc के नाम से रजिस्टर की गई थी सुरूआती दिनों में यह ट्रांसफार्मर का निर्माण करती थी इसके बाद इस कंपनी ने सन 1947 में अपना पहला म्यूजिक एप्लीफायर और वीडियो प्लेयर जापानी मार्केट में उतारा जिससे जापानी मार्केट में यह कंपनी में उछाल आया जिसके बाद संसुई ने इंटरनेशनल स्तर पर अपने उपकरण बेचना शुरू किया। पर अन्य देशों में लोग इसके आदी नही थे कंपनी फ्लॉप हो गई। क्युकी संसुई ने बहुत अधिक मात्रा में उपकरण का निर्माण करना सुरु कर दिया ताकि अन्य देशों में बेच सके जोकि इस कंपनी के विनाश का कारण बना। 2014 में यह कंपनी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई। 

2016 में जब पूरे दक्षिण एशिया और अफ्रीका जैसे देशों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की डिमांड होने लगी तबी संसुई ने भारत समेत सभी एशियाई देशों में गया सस्ते उपकरणों की डिमांड है, प्रवेश करने की तैयारी और अभी भी यह कंपनी विश्व में कार्यरत है।

Sansui INC ने JAINA INDIA PVT. LIMITED के फाउंडर Amit Mayor के साथ भारत में डील के मुताबिक JAINA INDIA PVT. LIMITED को Sansui के प्रोडक्ट को भारत में असेंबल करना और मार्केट में बेचने का कार्य सोपा गया। यह कंपनी इंडिया में वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, फ्रीज और टीवी इत्यादि उपकरण असेंबल करती और बेचती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)