दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं बताऊंगा आपको की photo या image Compress कैसे बिना क्वालिटी कम करें HD में। अपने ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट में देखा होगा पर आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं जिससे किसी भी प्रकार की फोटो चाहे वह कितनी ही साइज की क्यों ना हो 2Mb से 25kb मैं कंप्रेस किया जा सकता है
Website, bloger और यूट्यूब के लिए उपयोगी
दोस्तों ऐसा कई बार हुआ होगा जब आपको blog लिखने के बाद एक अच्छा थंबनेल बनाते हैं पर थंबनेल का साइज बहुत ज्यादा होता है जिससे लोडिंग स्पीड कम हो जाती है और जब इमेज कंप्रेस करते हैं तो धुंधली हो जाती है पर यदि मेरे बताए तरीके से image Compress करोगे तो quality में बिल्कुल भी फर्क नही आयेगा
Documents का साइज कम करने के लिए
आपको अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी अपलोड करने की आवश्यकता होती है परंतु उनका साइज ज्यादा होने के कारण अपलोड नहीं हो पाती और आपको एक अच्छे फोटो कंप्रेशर की आवश्यकता होती है।
और जब आप ऑनलाइन फोटो कंप्रेशर करते हैं तब पता चलता है कि कंप्रेस करने के बाद फोटो धुंधली हो चुकी है जोकि उपयोग के लायक नहीं होती इसी का समाधान करने के लिए मैं ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं जिसके जरिए फोटो चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो उसका इमेज क्वालिटी वैसी की वैसी ही रहेगी वह कतई भी धुंधली नजर नहीं आएगी तो चलिए आपको बताता हूं कि आखिर HD फोटो कैसे Compress की जाती है।
Online Photo का Size कैसे कम करें-
Step 1 :- open browser
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन करें जैसे - क्रोम ब्राउजर या फायर फॉक्स इत्यादि
Step 2 :- search webP Converter
ब्राउज़र ओपन होने के बाद सर्च बार ने क्लिक करें और सर्च करें "webp compressor" या नीचे दी गई लिंक में क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट में जा सकते हैं https://ezgif.com/webp-maker
Step 3 :- Select image from gallery
वेबसाइट ओपन होने के बाद सामने ही आपको एक बॉक्स नजर आएगा जहां पर क्लिक करके आपको अपनी "फोटो" गैलरी से सेलेक्ट करनी है
Step 4 :- Click on Upload
फोटो सेलेक्ट करने के बाद नीचे अपलोड का ऑप्शन होगा अपलोड बटन दबाकर फोटो अपलोड कर दीजिए।
Step 5 :- Scroll Down
अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे परंतु आपको उनमें से कुछ भी छेड़ने की जरूरत नहीं है थोड़ा और नीचे स्क्रॉल कीजिए।
Step 6 :- select Output Image Quality
Qutput image quality ऑप्शन के जरिए इमेज का साइज कम कीजिए। कुछ अंक लिखे होंगे उस जगह पर 18 से लेकर 23 के बीच में अंक दर्ज करें या स्लाइडर की सहायता से इमेज क्वालिटी सेलेक्ट करें यदि इमेज का साइज अभी भी ज्यादा है तब और कम यानी 10 से 20 के बीच में प्रतिशत सेलेक्ट करें।
Step 7 :- Click on Make webP
क्वालिटी सिलेक्ट करने के बाद "Make webP " पर क्लिक करें और कुछ सेकेंड तक प्रतीक्षा करें ताकि आपकी इमेज अच्छे से कंप्रेस हो सके।
Step 8 :- Click On Save
क्लिक करने के बाद ठीक नीचे ही आपको आपकी इमेज नजर आएगी सबसे पहले इमेज का साइज देखना ना भूलें जोकि आपकी इमेज के ठीक नीचे ही दर्ज की गई होगी साइज परफेक्ट होने के बाद सेव पर क्लिक करके इमेज डाउनलोड कर लीजिए। आपकी फुल एचडी इमेज तैयार है।
नोट:- यदि डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड आदि कंप्रेज करना हो तो ही अगले स्टेप्स फॉलो करें क्युकी कुछ वेबसाइट jpg इमेज ही सपोर्ट करती है,
Step:- 9 Click On " To JPG" ( only For Documents)
ठीक इमेज के नीचे कुछ और ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें "To JPG " पर क्लिक करें. यदि आप अपने दस्तावेज जैसे आधार पहचान पत्र, मार्कशीट इत्यादि का साइज कर कर रहे हैं तो ही यह फॉलो करें।
Step:- 10. Select image quality
JPG image quality factor - 10 से 15 के बीच सेलेक्ट कर लें और convert To JPG पर क्लिक करें और कुछ सेकेंड बाद इमेज शो होगी।
अब save बटन पर क्लिक करें और इमेज डाउनलोड हो जायेगी
Webp Compressor कैसे काम करता है
दोस्तों यह तरीका बहुत ही अद्भुत है जो कि कोई भी आपको नहीं बताएगा क्योंकि गूगल खुद कहता है कि यह इकलौता ऐसा तरीका है जिसके जरिए आपकी इमेज चाहे 10MB की क्यों ना हो इसे 10Kb में मात्र एक क्लिक में कन्वर्ट किया जा सकता है वह भी 10k में यह webp कंप्रेसर इमेज का एक एक्सटेंशन होता है जोकि हाई एंड तक इमेज कंप्रेशन सपोर्ट करता है और इमेज की quality में जरा सा भी फर्क नही पड़ता। यदि आप अन्य किसी कंप्रेसर से आप अपनी इमेज कंप्रेस करते हैं तब आप देखेंगे कि आपकी इमेज की क्वालिटी कम हो रही है और इमेज ढूंढ ली हो चुकी है जो कि बहुत ही भद्दी नजर आती है
इसके अलावा अन्य इमेज कंप्रेशर इमेज के कलर क्वालिटी कम करके इमेज कंप्रेस करते हैं परंतु यह वेबसाइट इमेज की कलर क्वालिटी कम नहीं करती बल्कि इमेज के पीछे से जो इमेज की मोटाई होती है उसे कम करती है जिससे फ्रंट में इमेज का कलर नायाब नजर आता है जैसे कि आपने इसे कंप्रेस किया ही नहीं है मात्र 10 केवी की फोटो ऐसे नजर आती है जैसे 1MB की image होती है।
Mobile App से Photo का Size कैसे कम करें-
मोबाइल से इमेज कंप्रेस करने के लिए बहुत सारे एप्टीकेशन मौजूद है और इंटरनेट में भी बहुत वीडियो और ट्यूटोरियल मूल जाएंगे परंतु जिस एप के बारे में बताने जा रहा हु कही भी नही बयाता होगा क्युकी यह टॉप सीक्रेट है कोई नही चाहता की सभी लोग ये ट्रिक जान सके पर इस पोस्ट में सारे राज खुल जायेंगे।
इमेज का साइज कंप्रेस करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो
Step 1:- play store खोले और सर्च करें webp Compresser और दूसरे नंबर में शो होने वाला एप डाउनलोड कर लें या यहां क्लिक करके डायरेक्ट playstore से एप डाउनलोड करें 👉 Download Webp Converter
Step 2:- WebP compresssor एप इंस्टॉल करने के बाद open करें
Step 3:- अब आपके सामने इस एप्लीकेशन का इंटरफेस होगा जहा बीच में बड़े अक्षरों में "select image" लिखा हुआ है, क्लिक करके अपनी गैलरी से image या photo सेलेक्ट करें जिसका साइज कंप्रेस करना है
Step 4:- इमेज सेलेक्ट करने के बाद "image quality" सेलेक्ट करें जोकि प्रतिशत में है यदि आप ब्लॉग के लिए कंप्रेस करना चाहते हैं तो "0" से " 20 " के बीच में सेलेक्ट करें। पीआर में अक्सर "0" ही सेलेक्ट करता हु, जिससे 10 से 30kb का साइज बन जाता है। परंतु यदि आपको 100KB या 50kb साइज या कोई स्पेसिफिक चाहिए तो सबसे पहले अपनी इमेज का साइज का कैलुलेटर से प्रतिसत निकल सकते है जिससे आपको उसी साइज की इमेज प्राप्त हो जायेगी। यदि ये नही करना चाहते तो डायरेक्ट "20" पर सेलेक्ट कर लीजिए।
Step 5:- क्वालिटी सेलेक्ट करनें के बाद "Convert to webP" पर क्लिक कर दीजिए और आपकी फोटो परफेक्ट कंप्रेस हो जायेगी। सेव करने का ऑप्शन नहीं आए तो घबराएगा नही यह फोटो ओटोमेटिक सेव हो जाती है गैलरी ओपन करें और फोटो चेक कीजिए।
Note: यह मोबाइल एप केवल post, thumbnail इमेज कंप्रेस करने के लिए है
👉
हमारे आर्टिकल Photo का Size कैसे कम करें Online | Photo Ko Compress Kaise Kare को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। यदि इस पोस्ट में किसी प्रकार का सुधार की आवश्यकता है तो कृपया कॉमेंट करें। और आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा हमे जरूर बताएं। यह पोस्ट लिखने में बहुत अधिक समय लगता है परंतु अप सभी को यह बस एक क्लिक में और फ्री में पड़ने और कुछ सीखने को मिलता है कृपया हमे सपोर्ट करें धन्यवाद।
