दोस्तों आज हम बात करेंगे की मोबाइल से ईमेल आईडी केसे बनाएं। ईमेल आईडी सभी के जिए बहुत जरूरी है मोबाइल में ईमेल आईडी के बिना की भी प्रकार का एप डाउनलोड नही कर सकते और न ही अपडेट कर सकते हैं
Email ID kya hai - ईमेल आईडी क्या है
ईमेल आईडी एक डिजिटल पहचान होती है। ईमेल आईडी किसी व्यक्ति या संस्था से संपर्क करने का माध्यम होता है, इसके जरिए जरूरी सूचना, किसी कार्य के लिए प्रस्ताव या अनुरोध लिख कर एवम् फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, फाइल इत्यादि का आदान प्रदान भी कर सकते है ।
ईमेल आईडी इस लिए भी आवश्यक है क्युकी हर जगह मोबाइल नंबर नही दिया जा सकता क्युकी इससे बहुत सारी कॉल आने लगती है यदि इसकी जगह ईमेल आईडी एड्रेस देंगे तो आप अनावश्ययक कॉल से बच सकते है, और अन्य व्यक्ति आप से संपर्क भी कर सकते हैं। ईमेल आईडी व्यक्ति दो हिस्सो में होता है, पहला Username और दूसरा होता है Domain Name जैसे salmonbhoi@gmail.com जिसमे salmonbhoi एक username है और @gmail.com एक domain name होता है, इंटरनेट में बहुत सारी कंपनी है जो फ्री में ईमेल आईडी देती है जैसे Gmail, Yahoo, samsung,hotmail इत्यादि कंपनिया ईमेल आईडी की सुविधा देती है।
Mobile से Email ID kaise banaye - मोबाइल से ईमेल आईडी केसे बनाएं
1. Mobile की सेटिंग्स खोलें -
मोबाइल से ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे अपने मोबाइल की सेटिंग खोलें।
2. Account & Sync पर क्लिक करें -
मोबाइल की सेटिंग खोलने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प नजर आयेंगे जिसमे account & sync पर क्लिक करें।
3. Add account पर क्लिक करें -
नीचे की ओर अकाउंट एड करने का ऑप्शन होता है जिसके जरिए यदि आपके पास पुरानी ईमेल आईडी है तो उसे भी मोबाइल में ऐड कर सकते हैं।
4. Google पर क्लिक करें -
आपके सामने बहुत सारे विकल्प होंगे जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इत्यादि, पर आपको google में क्लिक करना है।
5. मोबाइल का पासवर्ड / पैटर्न, पिन डालें -
यदि मोबाइल में पासवर्ड सेट किया हुआ हो तो इस समय मोबाइल का पासवर्ड डालना होगा यदि लॉक पासवर्ड नही मांगा जाए तो अगला विकल्प चयन करें।
6. Create account पर क्लिक करें -
मोबाइल में ईमेल और मोबाइल, पासवर्ड लिखा होगा जहा से अपना पहले वाली आईडी लोग इन कर सकते है यदि नही है उस स्थिति में नीचे की ओर create account पर क्लिक करें।
7. अपना नाम दर्ज करें -
अपना पहला और अखरी नाम दर्ज करें जेसे मेरा नाम Selmon bhoi है तब selmon मेरा पहला और bhoi अखरी नाम है।
8. जन्म तिथि और लिंग चुनें -
सही और सटीक जन्म तिथि दर्ज करें ताकि भविष्य में पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में अपने अकाउंट की सही जानकारी दे सकते हैं।
9. अपना Email Address चुनें या बनाएं -
अब आपके सामने ईमेल पता के 2-3 विकल्प दिखाई देंगे, किसी एक का चुनाव करें, या तीसरे ऑप्शन से खुद की मर्जी से एक ईमेल पता बनाएं।
10. पासवर्ड सेट करें -
पासवर्ड सेट करने के लिए कुछ अंग्रेजी अक्षर, गिनती, और एक सिंबल का मिश्रण उपयोग करके पासवर्ड सेट करना होगा।
11. "Yes i'm in" पर क्लिक करें -
Yes i 'm in क्लिक करके गूगल को यह बताए कि ये आपका पर्सनल मोबाइल है और इस मोबाइल में यह ईमेल आईडी उपयोग करना चाहते हैं।
12. Next पर क्लिक करें -
Next पर क्लिक करें और अगला विकल्प चुनें जोकि बहुत महत्वपूर्ण है।
13. Agree पर क्लिक करें -
Agree पर क्लिक करें जिससे ईमेल आईडी सफलता पूर्वक मोबाइल में सेव हो जाए।
Security settings अपडेट करें
जैसा की देखा आपने की इतने स्टेप फॉलो करने के बाद आपकी वेलिड email id बन चुकी है पर खुस होने की जरूरत नही है क्युकी आपकी ईमेल आईडी तो ब गई है पर सुरक्षित नही हुई है यदि इतना करके आप छोड़ दोगे तो आपकी आईडी कभी भी हैक हो सकती है या पासवर्ड भूलने के बाद दुबारा यह आईडी नही मिल पाएगी
इसके लिए आपको google Account Manager ओपन करना है और Security वाले सेक्शन में जाकर अपना recovery mobile नम्बर अपडेट कर लें अगर हो सके तो कम से कम 2 अलग- अलग नंबर अपडेट करें,
क्युकी कई बार ऐसा होता है की मोबाइल खोने या रीसेट करन के बाद पुरानी ईमेल आईडी दुबारा प्राप्त नहीं हो पाती जिससे महत्वपूर्ण जानकारी, दस्तावेज और कॉन्टेक्ट नंबर जो सेव थे सब खो देते हैं इसका मुख्य कारण यही है की लोग google Account Manager में जाकर अपना अकाउंट सिक्योर नहीं करते।
Concussion :
आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी Mobile से Email ID kaise banaye से आप संतुष्ट होंगे यदि मोबाइल से ईमेल आईडी बनाने में कोई परेसानी हो, कोई सुझाव या क्वारी हो तो हमे कमेंट करके बताए आपके कॉमेंट से हमें मोटिवेशन मिलेगा