Max Life Insurance ECS (Auto payment) Kaise Cancel Karen Online, Offline

HT
0
Image with text- ECS DEACTIVATE kaise karein

दोस्तो इस आर्टिकल के हम जानेंगे की मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी में ECS कैसे डीएक्टिवेट करते हैं वो भी कुछ सेकंड में, तो चलिए जानते हैं ECS बंद करने के कुछ साधारण उपाय।


Max Life Insurance ECS Online Kaise Band Karen

दोस्तों ऑनलाइन ECS बंद करने के लिए आपको कुछ सिंपल से उपाय करने होंगे जोकि बिछ दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो कर के आसानी से बंद कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं -


Steps 1. Login your policy

Max life insurence website पर विजिट करें, ऊपर की तरफ customer log in का ऑप्शन होगा वहां क्लिक करें अब आपके सामने 2 ऑप्शन होंगे

  1. Policy number या मोबाइल नंबर दर्ज करे
  2. Dob (जन्म तिथि) दर्ज करें।

और सबमिट पर क्लिक करें। और आपके रेडिस्टर Mobile नंबर पर OTP आयेगे उसे दर्ज करें।


Steps 2. Click on others policy service

Policy लॉग इन करने के बाद वही एक ऑप्शन होगा "others policy service" उसपर क्लिक करें।


Steps 3. Click on manage Auto ECS Payment 

अब आपके सामने कुछ ऑप्शन होंगे जिनमें से आपको " Auto ECS Payment" पर क्लिक करना हैं।


Steps 4. Click on "I want to pay by myself"

अभी आपके सामने 4 ऑप्शन होंगे 4rth ऑप्शन जोकि लाल रैंक में एक ऑप्शन नजर आयेगा, लिखा होगा "I want to pay by myself" वहां क्लिक करें।


Steps 5. Click on "I want to pay manually"

कन्फर्म करने के बाद आपके रजिस्टर मेल आईडी में एक कन्फर्मेशन मैसेज आयेगा जिसमे लिखा होगा की आपका ECS Deactivate हो गया है।


Offline ECS Deactivate kaise karein

यदि आप ओनली यह प्रक्रिया करने में असर्थ हैं तब आप ऑफलाइन हमारी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस या एक्सिस बैंक भी विजिट कर सकते हैं वहा आपको लिखित में देना होगा की आप ECS बंद करवाना चाहते हैं। जिसमे आपको पॉलिसी होल्डर का नाम, प्रीमियम का अमाउंट और पॉलिसी नंबर दर्शाना होता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)