![]() |
E-Mail करके पेमेंट मोड केसे चेंज करें
यदि आपको ई मेल कैसे करते हैं, की जानकारी है तो आप मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की सर्विस मेल आईडी में अपने रसिस्टर मेल आईडी से एक मेल भेजना होगा जिसमें अपना पेमेंट अमाउंट, करेंट मोड और न्यू मोड, और मोड क्यू चेंज करना चाहते हैं, की जानकारी देनी होगी जैसे -
Dear sir,
My name is techhelpline and my policy no is 000000000, I want to change my payment mode becouse I'm facing financial issue and I'm not able to pay in monthly mode, so please change my payment from monthly to annually, Thank You.
इसके कुछ दिनों में ही आपको मोड चेंज होने का मेल भी प्राप्त होगा। इस मेल को अच्छे से पढ़िए क्युकी हो सकता है की कुछ कारण की वजह से आपका पेमेंट मोड चेंज न हुआ हो।
Note: यदि मेल नही कर सकते तो यह स्क्रिप्ट आप लिख कर ब्रांच में भी जाकर सबमिट कर सकते हैं।
Call के जरिए पेमेंट मोड कैसे चेंज करें
कॉल पर बात करके भी आपका पेमेंट मोड चेंज हो जाता है। इसके लिए आपको मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 18601205577 पर अपने उस मोबाइल नंबर से कॉल करनी है जोकि आपकी पॉलिसी में रिजिस्टर किया गया है। कॉल कनेक्ट होने के बाद मोड चेंज करने के लिए अनुरोध कीजिए। आपका पेमेंट मोड चेंज कर दिया जायेगा।
WhatsApp के जरिए पेमेंट मोड कैसे चेंज करें
Whatsapp करके भी आपका पेमेंट मोड चेंज हो जाता है। इसके लिए आपको मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के whatsapp नंबर 8800115342 पर अपने उस मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होता है जोकि आपकी पॉलिसी में रिजिस्टर किया गया है। और ऊपर दी गई मेल वाली स्क्रिप्ट कॉपी करके अपनी जानकारी भरके सेंड कर दीजिए। 24 घंटो में आपको रिप्लाई किया जाएगा जिसमे आपको न्यू अमाउंट न्यू पेमेंट मोड की जानकारी दी गई होती है।
Online Payment Mode कैसे चेंज करें
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस अपने कस्टमर के लिया बहुत अच्छी सर्विस देते हैं और आगे भी इसे और अच्छा करने की कोशिश करते रहते हैं। इनमे से एक सर्विस यह भी है की अब आप ऑनलाइन भी पेमेंट मोड बदल सकते है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Steps 1. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस वेबसाइट पर जाएं
वेबसाइट में जाने के किए यहां क्लिक करें।
Steps 2. Customer Login पर क्लिक करें
वेबसाइट में जाने पर आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन दिखेगा कस्टमर लॉगिन, उस पर क्लिक करें
Steps 3. Enter Mobile Number And DOB
अब सामने लोग इन पेज आप होगा वहीं पहले ऑप्शन में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर या पॉलिसी नंबर दर्ज करें।
दूसरे ऑप्शन में DOB (जन्म तिथि) दर्ज करें।
और अब सबमिट पर क्लिक करें।
Steps 4. Click On Policy Details -
लॉग इन करने के बाद सामने पॉलिसी शो होगी जितनी पॉलिसी आपने इश्यू की हुई है, वही प्रत्येक पॉलिसी का अलग सेक्शन होता है वही पॉलिसी डिटेल्स का ऑप्शन होता है इस पर क्लिक करें।
Steps 5. Change पर क्लिक करें
डिटेल पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने पॉलिसी की जानकारी शो होगी वही पर payment mode शो होता है उसी जागे change का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें।
Steps 6. Select Payment Mode -
अप वही अवेलेबल मोड शो होंगे जैसे monthly,quarterly, semi-annualy, annualy, जरूरत के अनुसार चयन करें। अब आपके सामने वह अमाउंट शो होगा जो आपको अब भुगतान करना होता है। पेमेंट कर दें, और आपका मोड चेंज हो चुका है।