Atomberg Fan - अपनेआप रुक जाता है और स्टार्ट हो जाता है-
ऐसा बहुत बार देखा गया है की आज कर ले आने वाले बीएलडीसी फैन चलते चलते अपने आप स्पीड कम हो जाती है और फिर बड़ जाती है इसका सॉल्यूशन बहुत ही सरल है।
पंखे में धूल मिट्टी जमने से होती। है यह दिक्कत
यदि आपका आटोमबेग फैन अपने आप स्पीड कम और ज्यादा कर रहा है तो आपको घबराने की जरूरत नही है। आपको बस पंखे की ब्लैड को अच्छे से साफ कर देना हैं और आपकी दिक्कत सॉल्व हो जायेगी, और पक्का फिर से नोर्मल चलने लग जायेगा।
बता दें की ऐसा इसलिए होता है क्युकी इस फैन में एक सैंसर लगा होता है। यदि पंखे पर ज्यादा लोड पड़ता है तब पंखा जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है और यह सेंसर चालू हो जाता है तब पंखा अपने आप बंद और चालू होने लगता है। ताकि पंखा ठंडा हो सके।
यह बात उन टेक्नीशन को भी अच्छे से पता होती हैं इसी जिए वह जब भी आते हैं तो समझे पहले पंखा साफ करते हैं।
सर्किट बोर्ड से भी हो सकती है दिक्कत,
यदि पंखा साफ करने के बाद भी स्पीड वेरिएशन ठीक नही होता तब आपको अपने फैन का सर्किट बोर्ड बदलवाना होता है, जोकि एक प्रकार का ड्राइवर होता है जो फैन को चलता हैं
