High Speed Ceiling Fan Price List (हिंदी)
इस पोस्ट में हम आपके लिए सबसे तेज चलने वाले पंखों की लिस्ट लेकर आए हैं भारत में कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो 400RPM वाले पंखे बेचते हैं यह इंडक्शन पंखों में सबसे तेज स्पीड मानी जाती है और इन पंखों की कीमत भी बहुत कम है।
सामान्यत पंखों में 3 चीज ही देखी जाती है
- RPM - PRM का मतलब होता है की पंखा एक मिनट में कितने चक्कर लगाता है rpm जितना अधिक होगा, हवा भी उतनी ही तेज होती है।
- CMM - का मतलब होता है की पंखा फुल स्पीड में कितना एरिया कवर करता है जहा अच्छे से हवा पहुंच सके
- Energy Rating Star - मतलब पंखा एक घंटे में कितनी यूनिट की खपत करता है। यह 1 से 5 स्टार से रेटिंग दी जाती है।
Bajaj Frore 1200 mm Ceiling Fan
यह 1200mm फैन है जोकि बैड रूम, हाल और अन्य उन सभी जगह के लिए अच्छा है जहा ज्यादा हवा की जरूरत है यह copper winding वाला पंखा है जिससे बिजली की बचत होती है यह पंखा फुल स्पीड में केवल 56watt की खपत करता है। वारंटी की बात करें तो इसमें 2 वर्ष की वारंटी दी गई है। इस पंखे में डबल wall baring दी गई है जो काम आवाज में ज्यादा और जल्दी स्पीड पकड़ता है।
- RPM - 400RPM
- Power - 56WATTS
- BARRING TYPE - Sweep : 1200mm,
- Air Delivery : 205CMM
- Double Ball Bearing : Increases load bearing capacity and durability
- Warrenty - 2year
(getButton) #text=(Amazon) #icon=(cart) #color=(#00bed8)
Longway Nexa 1200mm -
लॉन्गवे कंपनी का यह फैन कम कीमत के साथ किफायती भी है। यह हाई स्पीड फैन है जोकि किसी भी जगह लगा सकते हैं। स्पीड की बार करें तो इसमें 400RPM फुल स्पीड से चलने की कैपेसिटी है कंपनी का दावा है की यह इन्वर्टर से भी बड़े आराम से चल सकता है। इस फैन में Double Ball Bearing डी गई है जोकि काम समय में हाई टॉर्क पकड़ने में सक्षम रखता है। यह पंखा देखने में बिल्हुल सिंपल है पर अगर आप डिजाइन वाला पंखा लेना चाहते है तो आप Longway Starlite-1 और Longway Creta देख सकते हैं। खूबियों में दोनो लगभग समान ही है।
- RPM - 400RPM
- Power - 50 WATTS
- BARRING TYPE - Sweep : 1200mm,
- Air Delivery : 205CMM
- Double Ball Bearing : Increases load bearing capacity and durability
- Warrenty - 3 year.
(getButton) #text=(Amazon) #icon=(cart) #color=(#00bed8)
Orient Electric Apex-FX 1200mm Ceiling Fan
ओरिएंट इलेक्ट्रिक कंपनी का यह बहातरीन और किफायती पंखा है क्युकी ओरिएंट एक जानी मानी कंपनी है जो इस फील्ड के साले से काम कर रही है, इस कंपनी के पंखे जल्दी खराब नही होते यदि आप एक लॉन्ग लास्टिंग फैन लेना चाहते ही तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। इस पंखे में अन्य की तरह ही 400RPM स्पीड से चलने की समता है, कॉपर की वाइंडिंग होने के कारण यह 65 प्रतिसत काम बिजली खपत करता है।
- RPM - 400RPM
- Power - 78 WATTS
- BARRING TYPE - Sweep : 1200mm,
- Air Delivery : 205CMM
- Double Ball Bearing : Increases load bearing capacity and durability
- Warrenty - 2 year.
(getButton) #text=(Amazon) #icon=(cart) #color=(#00bed8)
Kanishka 1200 mm fan
कनिष्का एक इंडियन ब्रांड है जोकि पिछले कुछ सालों से ऑफलाइन बाजार में अपने प्रोडक्ट जैसे फैन बेचता था परंतु कुछ समय बाद यह ऑनलाइन भी प्रोडक्ट बेचने लगा इस कंपनी ने अपना पहला पंखा ऑनलाइन मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत बहुत कम है आप इस फैन को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फैन में 400RPM से चलने की क्षमता है जोकि बहुत कम वाट में चलता है। कंपनी का दावा है की यह केवल 50 वाट से फुल स्पीड से चलता है।
- RPM - 400RPM
- Power - 50 WATTS
- BARRING TYPE - Sweep : 1200mm,
- Air Delivery : 205CMM
- Double Ball Bearing : Increases load bearing capacity and durability
- Warrenty - ?
(getButton) #text=(Amazon) #icon=(cart) #color=(#00bed8)
Candes Star High Speed Decorative 1200 mm
Candes ब्रांड का यह सेलिंग फैन हाई स्पीड के साथ साथ डिजाइन में भी इस रेंज में सभी फैंस को पीछे छोड़ता है। इस फैन की matt फिनिशिंग इसकी सुंदरता को और अधिक निखारता है। Speed की बात करें तो यह फैन भी 400 RPM की स्पीड से चलता है जिसे किसी भी रेगुलेटर से कंट्रोल किया जा सकता है। फुल स्पीड में यह फैन केवल 50 वाट पॉवर की खपत करता है।
- RPM - 400RPM
- Power - 50 WATTS
- BARRING TYPE - Sweep : 1200mm,
- Air Delivery : 205CMM
- Double Ball Bearing : Increases load bearing capacity and durability
- Warrenty - 2 Year.