सबसे सस्ता सीलिंग फैन और सबसे अच्छा सीलिंग फैन | Cheapest And Branded Ceiling Fan In India
हेलो दोस्तो इस लेख में मैं आपके सामने लाया हु कुछ सस्ते और टिकाऊ छत के पंखे जोकि सस्ते होने के साथ साथ लंबे समय तक चलते रहते है। यह कुछ लिस्ट है जोकि आपको ऑनलाइन दिखाई नही देंगे इसलिए यह हमने ढूंढ के रखे गए हैं ताकि आपको दिक्कत न हो-
1. Crompton सीलिंग फैन 1200mm
यह अब तक का सबसे तेज चलने वाला सीलिंग फैन में से एक है जिसका आरपीएम 400 है जिस कारण यह सबसे तेज चलने वाला पंखा है amazon में यह 1499.00 का बिक रहा है
Note: इस पंखे को लिस्ट में सबसे ऊपर रखने का मतलब यह नहीं है की पंखा सबसे अच्छा है कुछ लोगो के अनुसार यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है यह पंखा घर के लिएं न खरीदें तो अच्छा है यह सस्ता तो है पर तेज चलने की वजह से सुरक्षित नहीं है। यह पंखा ऑफिस के लिए बेस्ट है।
वारंटी - 2 वर्ष
ब्लेड - 3
रेटिंग - 3
फैन स्पीड - 400RPM
2. Amazon ब्रांड - Solimo Swoosh 1200mm सीलिंग फैन
Solimo पेश करता है सीलिंग फैन की एक नई रेंज जो आपको किसी भी मौसम में गर्मी को भगा देने में मदद करेगी। 3 ब्लेड सीलिंग फैन एक स्लीक डिज़ाइन और आधुनिक फिनिश के साथ आता है. आप रंगों की एक रेंज में से चुन सकते हैं जो आपके घर की सजावट को कॉम्प्लीमेंट करते हैं। अभी खरीदें Amazon से
वारंटी - 2 वर्ष
ब्लेड - 3
रेटिंग - 3
फैन स्पीड - 380RPM
3. Usha Diplomat 1200 mm सीलिंग फैन
उषा कंपनी का यह फैन हाई लिफ्ट एंगल हवा को चारों ओर फ़ैलाने के लिए बनाया गया है। बेहतरीन फिनिश और लम्बा चलने के लिए ग्लॉसी पाउडर कोटिंग से पेंट किया गया है.
कम वोल्टेज पर भी अच्छे से चलता है। उषा कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जिसके प्रोडेक्ट लंबे समय तक खराब नहीं होते। अभी खरीदें
वारंटी - 2 वर्ष
ब्लेड - 3
रेटिंग - 3
पावर - 74 watt
फैन स्पीड - 350RPM
कीमत - ₹1,500.00
4. USHA Airostrong Angle 1200mm सेलिंग फैन
साधारण डिजाइन के साथ आने वाला यह उषा कंपनी का यह पंखा मार्केट में मिलने वाला सबसे सस्ता पंखा है जो ऑफिस और घर दोनों के लिए एक अच्छी पसंद है यह पंखा 390 RPM की स्पीड से चलता है। उषा कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है इसके उपकरण टिकाऊ होते है और जल्दी खराब नही होते, USHA Airostrong Angle 1200mm सेलिंग फैन की कीमत ₹ 2,000 रुपए है इस कीमत में आने वाला यह सबसे अच्छा और सबसे तेज चलने वाला पंखा है।
वारंटी - 2 वर्ष
ब्लेड - 3
रेटिंग - 3
फैन स्पीड - 390RPM
कीमत - ₹2,000.00
5. Luminous 1200mm 380rpm
ल्यूमिनस कंपनी या यह कोमा फैन एक अच्छा विकल्प है यह साधारण दिखने वाला फैन है इसकी फुल स्पीड 380 आरपीएम है यह बिजली की खपत कम करता है व चलते समय आवाज भी बहुत कम करता है ल्यूमिनस कंपनी ने इस फैन की कीमत ₹1,807.00 रखी है जिसे आप amazon से खरीद सकते है ऑफलाइन मार्केट में यह पंखा ₹2,500 तक में मिल जाता है।
वारंटी - 2 वर्ष
ब्लेड - 3
रेटिंग - 3
पावर - 70WATT
फैन स्पीड - 350RPM
कीमत - ₹1,807.00
6. Polycab Euphoria Purocoat Premium
रॉयल vip डिजाइन के साथ आने वाला यह पॉलीकैब कंपनी का सबसे अच्छा पंखा है जोकी दिखने में बहुत शानदार है यह 1200MM फैन है जो बहुत ज्यादा हवा देता है इसकी पंखुड़ी का डिजाइन कुछ इस प्रकार बनाया गया है ताकि इससे निकलने वाली हवा चारों दिशाओं में पहुंच सके इसकी कीमत लगभग 4,000 है पर अभी के ऑफर के अनुसार यह पंखा ऑनलाइन सिर्फ ₹2,799/- में बिक रहा है polycab एक इंडियन ब्रांड है यह भरोसेमंद ब्रांड है। यह पंखा एमेजॉन में भी उपलब्ध है
वारंटी - 2 वर्ष
ब्लेड - 3
रेटिंग - 3
4-in-1 Protection -
Anti Dust,
Anti Rust,
फैन स्पीड - 400
कीमत - ₹2,799.00
7. Luminous Jaipur Tamra 1200MM
दोस्तो Luminous एक जानी मानी कंपनी है जो किफायती दामों में अच्छे प्रोडेक्ट बनाती है हाल ही में इस कंपनी ने जयपुरी ट्रेडिशन डिजाइन के साथ एक सस्ता ceiling fan लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹3,500 रखी गई है। यह पंखा 350 RPM की स्पीड से चलता है और अन्य पंखों के मुकाबले 40 प्रतिसत तक बिजली की बचत करता है इसकी एक खास बात यह भी है की यह नॉइस लेस फैन है
वारंटी - 2 वर्ष
ब्लेड - 3
रेटिंग - 3 स्टार पवार सेविंग
कीमत - ₹3,500.00 अप्रॉक्स
FAQ
अच्छा सीलिंग फैन केसे पहचानें?
अच्छा सीलिंग फैन वही होता है जो काम बिजली में ज्यादा हवा दे और rpm 350 से अधिक होनी चाहिए
कोनसा फैन अच्छा होता है?
कॉपर की वाइंडिंग वाला फैन अच्छा होता है। कॉपर का फैन बिजली बचाता है और लंबे समय तक चलता रहता है।
MAST
ReplyDelete