BSNL Freebies Kya Hai. - Bsnl freebies meaning in hindi

HT
0

BSNL freebies क्या है

हेलो, दोस्तों आपने BSNL के कुछ प्लांस में Freebiez शब्द तो सुना ही होगा जिसमे प्लान की बेध्यता 3 गुना से भी ज्यादा होती है वो भी काम कीमतों में परंतु freebies पीरियड में ही आपको अनलिमिटेड डाटा, कॉल्स, SMS, ZINK सर्विस का आनंद ले सकते हैं, कुछ प्लान में यह 18 दिन, 200 दिन और 365 या 395 दिन की वैधता दी जाती है। यह पीरियड खत्म होने के बाद बिना किसी अन्य रिचार्ज के न ही कॉल्स कर पाओगे और न इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकोगे, यह वेलिडिटी केवल मोबाइल नंबर को एक्टिव रखने के लिए होती है ताकि incoming calls बिना किसी रुकावट के आती रहे, कॉल करने के लिए अलग से रिचार्ज करना होगा।


क्या Freebies Plan लेना सही है?

वैसे तो यह प्लान उनके लिए है जो बीएसएनएल के नंबर में किसी कारण रिचार्ज नही करवाना चाहते, और चाहते हैं की कॉल्स भी आती रहे। परंतु यदि आप इस नंबर में रिचार्ज करवाते हैं तब यह प्लान आपके लिए बिल्कुल भी नही है क्युकी bsnl के सभी रिचार्ज प्लान वैसे भी बहुत सस्ते हैं तो फालतू में यह Freebies Plan रिचार्ज क्यू करवाएं।

 अब ₹397 Freebies वाला प्लान ही देख लो सर्विस केवल 60 दिन के लिए है और वैलिडिटी 200 दिन की है। अब जब केवल 60 दिन तक ही 2gb data और कॉल्स का आनंद लेना है तो ₹199 का रिचार्ज 2 बार करवा लें यह 30 दिन का प्लान है ₹398 में तो 60 दिन तक सभी सर्विस का आनंद ले सकते हैं।

या फिर यदि आप ज्यादा देर तक कॉल पे बात नहीं करते, तब आप ₹395 का प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। 2जीबी डाटा के साथ 1800min कॉल के लिए मिलते हैं। वो ही पूरे 71। दिनो लिए।


BSNL Freebies Plans

₹198 - Unlimited Calls + Data + Zink music

इस प्लान के लिए आपको ₹198 का रिचार्ज करवाना होता है वैसे तो इस प्लान की वैधता 100 दिन की है। Unlimited Calls + 2GB Data + Zink music और फ्री SMS केवल 18 दिनों के लिए है, 18 दिन पूरे होनें के बाद आप न ही कॉल कर पाओगे और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकोगे, परंतु आपका नंबर 100 दिनों तक चालू रहेगा।


₹397 - Unlimited Calls + Data + Btune+ lok dhun 

इस प्लान के लिए आपको ₹397 का रिचार्ज करवाना होगा वैसे तो इस प्लान की वैधता 200 दिन की है। Unlimited Calls + 2GB Data + Btune+ lok dhun और फ्री SMS केवल 60 दिनों के लिए है, 60 दिन खत्म होते ही आप न ही कॉल कर पाओगे और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकोगे, परंतु आपका नंबर 200 दिनों तक चालू रहेगा।


₹797 - Unlimited Calls + Data

इस प्लान के लिए आपको ₹797 का रिचार्ज करवाना होगा। इस प्लान की वैधता 365 दिन की है। Unlimited Calls + 2GB Data और फ्री SMS केवल 60 दिनों के लिए है, 60 दिन खत्म होते ही आप न ही कॉल कर पाओगे और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकोगे, परंतु आपका नंबर 365 दिनों तक चालू रहेगा। अभी bsnl ने इस प्लान में 30 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी हुई है। यदि आप 12 - 06- 2022 या उससे पहले रिचार्ज करवाते है तो आपको 60 दिन की जगह 90 दिन तक freebies servies का आनंद उठाने का मोका मिलता है


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)