5 Best Machhar Marne Wala Racket Yaha se khariden | सबसे सस्ता और टिकाऊ मच्छर मारने वाला रैकेट

HT
0

Machhar marne wala racket, machine, agarbatti, spray, dawa| सबसे सस्ता और टिकाऊ मच्छर मारने वाला रैकेट

दोस्तो इस आर्टिकल में कुछ ऐसे 8 मच्छर मारने वाले रैकेट की लिस्ट दी जा रही है जो कही और नही मिलेगी सभी की अलग अलग खासियत और कीमत है। जिस की सभी जानते हैं की इन दिनों मच्छरों का कितना आतंक फेला हुआ है जहां देखो मच्छर ही मच्छर दिख रहे है इसके समाधान के लिए आपको एक अच्छे यंत्र की आवश्यकता है जो आसानी से मच्छरों को मार सके 

(toc) #title=(Table of Content)

Sparten mosquito killer price 180/-

Sparten mosquito killer price 180/-

यह ऑनलाइन मार्केट के सबसे सस्ता और अच्छी क्वालिटी का mosquito killer है क्युकी यह jio mart में बिक रहा है इसलिए Jio कंपनी ने इस प्रोडक्ट की पहले से ही टेस्टिंग कर ली होगी यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वैसे तो इस mosquito killer का price 199/- है पर यदि आप इसे खरीदते हैं तो जियो की तरफ से 10% डिस्काउट भी मिलता है जिससे इसकी कीमत काम हो जाती है।

  • Battery - 400mah
  • Blue light - NO
  • Flash light - not available
  • Warrenty - not applicable

(getButton) #text=(buy - jio mart) #icon=(buy) #color=(#bd2323)


Woomzy Mosquito Bats Killer Racket

यह अमेजन में मिलने वाला mosquito killer है जिसका price मात्र 400/- है. पहले वाले से यह थोड़ा महंगा है क्युकी इसमें पर्पल लाइट भी दी हुई है यह लाइट मच्छरों को आकर्षित करती है जिसे यदि इसे इलेक्ट्रिक प्वाइंट में कनेक्ट करके ऑन कर दिया जाए तो मच्छर खुद इसके पास आयेंगे मारके के लिए आपको घूमने की कोई जरूरत नही होगी।

  • Battery - 400mah
  • Blue light - Available
  • Flash light - Available
  • Warrenty - 1 year

(getButton) #text=(Buy At Amazon) #icon=(buy) #color=(#bd2323)


MEXPONE 6 LED Mosquito Killer price 850/-

MEXPONE ब्रांड का या ऑनलाइन ऑल इन वन mosquito killer है इसमें सभी प्रकार के फीचर दिए गए है। यह इनके टाइम इन्वेस्टमेंट है यदि इतना बजट लेकर चलें तो 5-6 साल तक मच्छर क्या मक्खी भी परेशान नही करेगी। क्युकी या VIP फीचर के साथ आता है। दमदार battery life, इसमें 1200mah की बैटरी लगी हुई है जो बाकी किसी में भी नही मिलेगी। Bule light के साथ इसमें एक स्टैंड भी दिया गया है जिससे की बस इसे चालू करके कहीं भी खड़ा कर दो चुटकियों के सब मच्छर मर जायेंगे। यही नहीं मेले साथ चार्जर, केवल, dock stand,

  • Blue light - yes
  • Battery - 1200mah
  • Blue light - Yes
  • Flash light - Yes
  • Warrenty - 1 year
  • With Dock stand.
  • Quick charge support

अधिक नानकारी के लिए अमेजन में देखें

(getButton) #text=(Amazon में देखें) #icon=(buy) #color=(#bd2323)


Electric LED Mosquito Killer



यह एक इलेक्ट्रिक mosquito killer है यह मच्छर के जलता नही है बल्कि इसमें अंदर की तरफ एक मोटर लगी होती है और ऊपर की तरफ UV लाइट, जब इसे अंधेरे में ऑन करके रखा जाता है तो मच्छर , मक्खी इस लाइट से अट्रैक्ट होकर इसके पास आते है और मोटर में लगी ब्लैड से टकरा कर या तो मर जाते है या हवा के बहाव में अंदर खींचे चले आते हैं और नीचे के कंटेनर में इकट्ठे हो जाते हैं इसे बस एक बार चालू कर दो या अपना काम करता रहेगा एमेजॉन में यह मात्र 799/- में मिल रहा है अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

(getButton) #text=(कीमत देखें) #icon=(buy) #color=(#bd2323)


Harbul Mosquito Out Sticks Agarbatti


यह machar marne wali agarbatti है जिसके जलते ही घर के सभी मच्छर चुटकियों में मार जाते है। मार्केट में बहुत सारी अगरबत्ती आती है पर पता नही होता कोन सी अच्छी रहेगी। वैसे तो मच्छर सभी मच्छर वाली अगरबत्ती से मर जाते है पर कुछ खतरनाक कैमिकल से बनाई जाती है जो बच्चों के लिए हानिकारक होती है इसलिए सिर्फ हर्बल मोस्किटो किलर अगरबत्ती का ही उपयोग करना चाहिए। उपयोग करते समय कुछ देर के लिए घर के सभी खिड़की दरवाजे बंद कर दें जल्दी असर करता है।

(getButton) #text=(कीमत देखें) #icon=(buy) #color=(#bd2323)

यह भी पड़ें > मच्छर मारने वाला रैकेट कैसे काम करता है

Machar marne ka spray

अंग्रेजो के बाद मच्छर मारने का यह सबसे पुराना तरीका है इसे इंस्टेंट ही मच्छर मर जाते हैं यह अमेजन में अधिक बिकने वाला प्रोडक्ट है। यदि आपके घर में बच्चे है तो बच्चों से दूर ही रखना। यह ऑफिस के लिए बहुत अच्छा होता है।

(getButton) #text=(कीमत देखें) #icon=(buy) #color=(#bd2323)


QNA

कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं कटेगा?

नीम का तेल त्वचा पर लगाने से मच्छर आस-पास नहीं भटकता हैं। यह मच्छरों से बचाव का प्राकृतिक नुस्खा है जिसका इस्तेमाल करने से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। इसके किए केवल नीम के पत्तो को पीस कर रस निकल लें और त्वचा में लगाते रहे।


कॉन्क्लाइज,

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल मच्छर मारने वाला बैडमिंटन को पढ़े आपको केसा लगा हमे कॉमेंट करके बताएं इससे हमे मोटिवेशन मिलता रहेगा। यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो हमे बताए इससे अन्य लोगों को भी सहायता मिलेगी, धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)