अपने मोबाइल से गंदे वीडियो खोजना कैसे बंद करें | How To Block Durty Videos, Image, Sites From Search Results - ऐसा बहुत बार होता है जब कोई आपके मोबाइल में गंदे वीडियो देखने के लिए यूज करता है जोकि किसी को भी पसंद नही आता। कभी कभी ऐसा भी होता है की खर का कोई व्यक्ति, बच्चे या बीवी मोबाइल में गंदे वीडियो देखता है और आप चाहते हैं की वो ऐसा न करें पर समझ नही आता की इस क्या करें की उस मोबाइल में गंदे इंटरनेट से गंदे वीडियो खोज ही न पाए । यदि आपका बच्चा मोबाइल फोन रखता है तो आपके नी यह जानना बहुत जरूरी है, कहीं ऐसा न हो की आपका बच्चा मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर रहा हो।
अपने मोबाइल से गंदे वीडियो खोजना कैसे बंद करें
मोबाइल में गंदे वीडियो सर्च होने से बचने के लिए मोबाइल में एक सेटिंग करनी होती है जिससे कभी भी यदि कोई गंदे शब्द सर्च करता है तो उसे कुछ भी नजर नहीं आयेगा अपने मोबाइल में गूगल से गंदे वीडियो खोजना और दिखना बंद करने के लिए नीचे दी गई सेटिंग मोबाइल में अप्लाई करें.
स्टेप 1 : Google App खोलें
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल एप खोलें जोकि मोबाइल में उस सेक्शन में होता है जिसमे यूट्यूब होता है।
स्टेप 2 : "More" पर क्लिक करें
Google एप खोलने के बाद दाईं ओर नीचे की रेट 3 बिंदी होगी उस पर क्लिक करके अन्य ऑप्शन दिखाई देंगे।
स्टेप 3 : "Settings" पर क्लिक करें
नीचे की ओर देखे आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
स्टेप 4 : "General" पर क्लिक करें
सबसे ऊपर दिखाई देने वाला ऑप्शन "General" दिखाई देगा उसे क्लिक करें
स्टेप 5 : safe search को ऑन करें
जनरल पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे विकल आएंगे, थोड़ा नीचे देखें वहीं एक ऑप्शन दिखाई देगा "SafeSearch" इस पर क्लिक करके इस फीचर को चालू कर दें।
यह ऑप्शन को चालू करने से आपको मोबाइल ने गूगल में यदि कोई भी गलत शब्द, गलत वीडियो, गंदी वीडियो, गंदी फोटो, गंदे मैसेज और अन्य किसी भी प्रकार की चीजें देखने की कोशिश करेगे तो यह सब दिखाई नही देंगे। यह सब चीजे सर्च रिजल्ट में दिखाई नही देगी।
निष्कर्ष
मेरे द्वारा दी गई जानकारी अपने मोबाइल से गंदे वीडियो खोजना कैसे बंद करें आपकी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताएं यदि इस आर्टिकल अपने मोबाइल से गंदे वीडियो खोजना कैसे बंद करें किसी भी प्रकार से गलत शब्द या गलत जानकारी दी गई हो तो कृपया करके हमे संदेश भेजे या कॉमेंट करें