Excitel wifi ka Name and password kaise change kare - एक्सिटल वाईफाई का नाम और पासवर्ड कैसे बदलें -इस आर्टिकल में हम इसी मैथड के बारे में बताएंगे की आप अपने excitel wifi का पासवर्ड और नाम कितने सरलता से बदल सकते हैं।
Excitel wifi ka name and password kyun change karna chahiye
दोस्तों एक्सीटल ही नही बल्कि सभी राउटर और वाईफाई का पासवर्ड चेंज करना चाहिए फिर चाहे वह किसी भी कंपनी का क्यू ना हो क्युकी कंपनी से डिफॉल्ट आने वाला पासवर्ड बहुत ही सिंपल होता है जिस इस कारण से कोई भी व्यक्ति सरलता से आपका सारा इंटरनेट खत्म कर सकता हैं या हैकिंग करके आपका डाटा जैसे जरूरी जानकारी पैसे की लेनदेन का डाटा चोरी कर सकता है इससे बचने के लिए आपको अपने वाईफाई का पासवर्ड चेंज करना चाहिए।
Excitel wifi ka password kaise change kare-
वाईफाई का पासवर्ड बदलना बहुत ही सरल है और यह कोई भी कर सकता है। किसी भी कंपनी का राउटर क्यों ना हो Network सेक्शन पर क्लिक करके नाम और security सेक्शन से पासवर्ड बदल सकते हैं। फिर भी में या प्रक्रिया बता देता हूं - पासवर्ड चेंज करने के लिए नीचे दी गए स्टेप्स फॉलो करो
स्टेप 1 - Connect to the WiFi
सबसे पहले पासवर्ड के जरिए अपने वाईफाई को अपने मोबाइल या pc/ लैपटॉप से कनेक्ट करें।
स्टेप 2 - एक्सीटेल IP address से login करें
दोस्तों सबसे पहले अपना क्रोम ब्राउजर खोलें और 192.168.1.1 लिख कर सर्च का बटन दबाते ही लोग इन पेज खुल जायेगा और नीचे दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर के लोग इन करें।
- Excitel router default username - admin
- Excitel router default Password - admin
Or
- Excitel router default username - admin / user
- Excitel router default Password - exc@123
स्टेप 3 - Click on WLAN and Salect wifi band - 2.4G Basic or 5G Basic
Log in करने के बाद ऊपर की तरफ कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे दूसरे नंबर का network ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे - 2.4g, 5G। अब सबसे पहले 2.4g band का password change करना है तो 2.4G पर ही क्लिक करेंगे।
स्टेप 4 - To Change Wifi Name Click On SSID Bar
Wifi का नाम बदलने के लिए SSID के सामने बॉक्स पर क्लिक करें और अपना मनपसंद नाम एड करें और Apply पर क्लिक कर दें।
Note:- 5G नेटवर्क WiFi का पासवर्ड बदलने के लिए 5G पर क्लिक करें और स्टेप 4 फॉलो करें।
👉 How To Change Wifi Password follow next Steps
स्टेप 5 - Enter new Password on 'Pre-shared key' option
इस ऑप्शन में आपको नया पासवर्ड दर्ज करना है ध्यान दें की दर्ज किए गए अक्षर दिखाई नही देते हैं। गलत पासवर्ड दर्ज करने से बचने के लिए अगले स्टेप्स फॉलो करें।
स्टेप 7 - Notepad ओपन करें, नही हैं तो सर्च बार पर क्लिक करें
सर्च बार पर क्लिक करते ही कीपैड ओपन हो जायेगा इससे यह पर अपना नया पासवर्ड लिख सकते हैं।
स्टेप 8 - यहां पासवर्ड लिखें और कॉपी पेस्ट कर लें।
![]() |
Password likh kar copy karein |
इस जगह अपन पासवर्ड लिखें और कॉपी कर लें, अब कॉपी किया हुआ पासवर्ड Pre-shared key' option में पेस्ट कर दें। पेस्ट करने के लिए पासवर्ड बॉक्स में लॉन्ग प्रेस करें अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेंगे जिसमे पेस्ट का ऑप्शन भी होगा, Past पर क्लिक कर पासवर्ड डाल दें और Apply पर क्लिक करें।
अब आपके वाईफाई का नाम और पासवर्ड दोनो सफलता पूर्वक बदल चुके हैं अब वाईफाई सेटिंग ओपन करें और नया पासवर्ड दर्ज कर या अभी पेस्ट कर के भी wifi कनेक्ट कर सकते हैं।