Bina Number Save Kiye Whatsapp Message Kaise Karen

HT
0

कई बार ऐसा होता है जब किसी अंजान व्यक्ति को व्हाट्सएप मैसेज भेजना होता है, पर उनका मोबाइल नंबर सेव नही करना चाहते लेकिन व्हाट्सएप करने के लिए मजबूरन नंबर सेव करना पड़ता है इस छुटकारा पाने के लिए आज में एक ट्रिक बताने वाला हु जिसके जरिए bina number save kiye whatsapp message कर सकते है जीहां आपने सही सुना बिना व्हाट्सएप नंबर सेव किए मैसेज भेजा जा सकता है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें। दोस्तों बिना नंबर सेव किए वॉट्सएप मैसेज भेजने के सामान्य तीन तरीके हैं।


bina number save kiye whatsapp message kaise karen

Trick 1: गूगल एप की सहायता से

Bina Number Save Kiye Whatsapp Message Kaise Karen

बिना नंबर सब किए व्हाट्सएप में मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स खोलें और उसपे टाइप करें wa.me/91 और वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसमे मैसेज भेजना है और इंटर क्लिक करे आप सीधा व्हाट्सएप चैट रूम पहुंच जायेंगे। विस्तार में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें


स्टेप 1 : गूगल सर्च बॉक्स खोलें 

क्रोम ब्राउजर या गूगल एप का सर्च बॉक्स खोलें जोकि सामान्यतः मोबाइल की स्क्रीन में ऊपर की तरफ होता है जिसमे शब्द सर्च करके इंटरनेट चलते हैं।


स्टेप 2 : wa.me/91 और मोबाइल नंबर लिखे 

सर्च बॉक्स में wa.me/ लिखना है फिर अपने देश का कंट्री कोड लिखना है जैसे इंडिया का कंट्री कोड '91' है उदहारण : यदि मुझे 9876543210 इंडिया के नंबर पर व्हाट्सएप करना है तब मुझे wa.me/919876543210 लिखना होगा

नोट; यदि मोबाइल में सर्च बॉक्स नही है तब आप क्रोम ब्राउजर से भी सर्च बॉक्स यूज कर सकते है या किसी अन्य जगह जेसे मैसेज, या नोटपैड में लिख कर उसपे क्लिक कर सकते है


स्पेट 3 : इंटर या सर्च पर क्लिक करें 

ऊपर दिया गया नंबर लिखने के बाद इंटर, ओके या सर्च पर क्लिक करें 

क्लिक करने के बाद तुरंत ही व्हाट्सएप खुलेगा जिसमे वही नंबर सामने होगा जो लिंक में दिया गया था।


ट्रिक 2: ट्रू कॉलर ( true caller ) एप की सहायता से बिना नंबर सेव किए वॉट्सएप मैसेज भेजें

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्ट फोन मौजूद है जिसमे ट्रु कॉलर एप्लीकेशन न हो ऐसा हो ही नही सकता अगर नही है तो नीचे दी गई लिंक से अभी डाउनलोड करें। दोस्तो इस ट्रिक में में आपको ऐसा जरिया बताने जा रहा हु जिसकी सहायता से आप आसानी से बिना नंबर सेव किए वॉट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।


स्टेप 1: टुरू कॉलर एप download करें

सबसे पहले आपके फोन में तुरु कॉलर होना जरूरी है यदि आपके फोन में नहीं है तो अभी डाउनलोड करें प्ले स्टोर से या डायरेक्ट।


स्टेप 2: मोबाइल नंबर/ जीमेल से लोग इन करें

दोस्तों यदि पहले से लोग इन नहीं है तो अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करके तुरंत रजिस्टर करें 

  1. मोबाइल नंबर दर्ज करें
  2. अपने आप वेरिफिकेशन होने तक इंतजार करें
  3. अपना पूर्ण नाम दर्ज करें ( दो भागो में )
  4. ईमेल आईडी दर्ज करें


स्टेप 3: बिना सेव हुए नंबर पर क्लिक करें

रजिस्टर होनेंं के बाद एप चालू करें अब आपके सामने मोबाइल के सभी नंबर मौजूद होने जिनमें वर्तमान के कॉल किए गए है अब उस नंबर पर क्लिक करें जिसमे वॉट्सएप मैसेज भेजना है

 या ऊपर दिए गए सर्च ऑप्शन में क्लिक करें और नांबा दर्ज करें और प्रोफाइल आने पर उसे क्लिक करें।


स्टेप 4: whatsapp पर क्लिक करें और वॉट्सएप खुलने तक इंतजार करे 

प्रोफाइल खुलने के बाद नीचे की ओर देखे वहा व्हाट्सएप केक ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके आप मैसेज भेज सकते हैं।


निष्कर्ष 

हमारे द्वारा दी गई जानकारी bina number save kiye whatsapp message kaise karen आपको कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं यदि इस आर्टिकल में कोई भी गलती हो गई हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि इस आर्टिकल bina number save kiye whatsapp message kaise भेजें, में सुधार कर सकें bina number save kiye whatsapp message करने का यह सबसे सरल तरीका जिसे कोई भी आसानी से कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)