वर्चुअल क्लास क्या है
वर्चुअल क्लास एक ऐसी क्लास होती है जहा कमरा होता तो है पर होता नही है। या आभासी क्लास होती है जहा शिक्षक और विद्यार्थी स्वान नही आते बल्कि इंटरनेट के जरिए खुद को उस रूम से जोड़ते है जो असल जिंदगी में होता ही नही है यह एक सर्वर होता है यह एक प्रकार से आइना होता है जहा आपका रूप तो दिखता है पर आप अंदर नहीं जाते।
वर्चुअल का मतलब हिंदी में
वर्चुअल एक आभासी संसार होता है जहा वस्तु तो होती है पर वह असली नहीं है। उसे बस असली मान लिया जाता है जैसे डायनासौर, उड़ता हुआ इंसान , सुपर हीरो, फोटो, असल जिंदगी में अस्तित्व में नहीं पर पर VFX के जरिए उन्हें ऐसा बनाया जाता है की मानो वह असली हो।
वर्चुअल क्लास कैसे करते है
- वर्चुअल क्लास करने के लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा जैसे जूम, गूगल मीट। सबसे आपको गूगल प्लेस्टर से गूगल मीट एप डाउनलोड करना होगा।
- अब गूगल मीट में अपनी एक वेलिड ईमेल आईडी से लोग इन करें।
- अब आपको New Meeting पर क्लिक करना है
- अब Start An instant Meeting पर क्लिक करें।
- शेयर लिंक ऑप्शन पर क्लिक कर अन्य को जोड़ें। शेयर किया गए लिंक पर क्लिक कर अन्य व्यक्ति क्लास में जुड़ सकते हैं।
गूगल मीट ऐप केसे चलाएं | Google Meet App Kaise Chalate Hain-
गूगल मीट में कुछ खास फीचर है जो निम्न है उन्हे इमेज के जरिए समझें
1. एक नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अन्य लोगों को वर्चुअल क्लास में आमंत्रित कर सकते हैं
2. सो नंबर पर क्लिक करके आपकी वर्चुअल क्लास बंद हो जाएगी पर अन्य लोग आपस में वर्तालब कर सकते हैं।
3. तीन नंबर पर क्लिक करके आप अपना कमरा चालू या बंद कर सकते है जिससे यदि ब्लैक बोर्ड में कुछ लिखना है तो कमरे में जरिए दिखा सकते है आगे और पीछे का कमरा बदलने के लिए A ऑप्शन को बड़ा कर कैमरा बदल सकते है
4. चार नंबर के ऑप्शन से आप अपनी आवाज बाद या चालू कर सकते है यदि माइक का ऑप्शन सफेद है तो इसका मतलब यह है की आपकी वर्चुअल क्लास के अन्य लोग आपकी आवाज सुन नही सकते है यदि आप उनकी आवाज सुनना नही चाहते तो "B" ऑप्शन को दबा कर अपना स्पीकर बंद कर दें। इस की मदद से अब आपको उनमें से किसी की भी आवाज सुनाई नही देगी।
5 . पांच नंबर के ऑप्शन में 3 बिंदी मेन्यू खोलने के लिए है जिसको दबाने से आपके सामने 2 अन्य जरूरी फीचर मिलेंगे।
6. मेन्यू में सबसे पाले एक ऑप्शन है इन कॉल मैसेज जिसे "6 no." से दर्शाया गया है कुछ भी लिख कर सभी दिखा सकते हैं। जो उस क्लास में ऑनलाइन है।
7. Share screen इस ऑप्शन के जरिए आप अपने मोबाइल में कुछ भी करते हो यह सब बाकी सभी को नजर आयेंगे इसके जरिए PDF बुक को अन्य लोगो को खोल कर दिखा सकते हैं।
गूगल मीट डाउनलोड करें
बिना एप इंस्टॉल किया ऑनलाइन क्लास कैसे दें हैं - शिक्षक
दोस्तों यदि आप अध्यापक या शिक्षक हैं और ऑनलाइन क्लास देना है तब बिना किसी एप डाउनलोड किए भी मोबाइल से वर्चुअल क्लास कर सकते हैं स्टेप फॉलो करें
स्टेप 1 : Gmail एप खोलें
स्टेप 2 : Meet पर क्लिक करें
स्टेप 3 : new meeting पर क्लिक करें
स्टेप 4 : Start An instant Meeting पर क्लिक करें
स्टेप : 5 अन्य व्यक्तियों को जोड़ें के लिए लिंक शेयर करें।
Note: यदि meet का ऑप्शन दिखाई नही दे रहा तो प्ले स्टोर से gmail एप अपडेट करें।
Google Meet : बिना एप इंस्टॉल किए ऑनलाइन क्लास कैसे अटेंड करें - विद्यार्थि
यदि आप एक विद्यार्थी है और आपकी ऑनलाइन वर्चुअल क्लास चल रही है तब आपको -
स्टेप 1 : सबसे पहले क्लास की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : Gmail एप रिलेक्ट करें और कुछ सेकंड तक प्रतीक्षा करें।
स्टेप 3 : Join Now पर क्लिक करें।