Valid Email Address Kya Hota Hai | वेलिड ईमेल पता का मतलब हिंदी में जानकारी

HT
0

Valid email address kya hota hai

हेलो दोस्तों ऐसा बहुत बार होता है की आप गूगल में फॉर्म भरते हैं तब आप से वैलिड ईमेल पता पूछा जाता है इस समय समझ नही आता की आखिर इसमें क्या दर्ज करना है। दूसरी ओर इमेन पता दर्ज करने के बाद आप अपना ईमेल पता डालते हैं पर विफल हो जाता है और कारण बताया जाता है की इंटर ए वैलिड ईमेल ( enter a valid email ) . बहुत सारे लोगों का सवाल 

 इन सब सवालों के जवाब आज आपको मिल जायेगा। और आज आपको ये पता चल जायेगा. 


वेलिड ईमेल क्या होता है | Valid Email Address Meaning In hindi

मोबाइल में कई बार "इंटर ए वैलिड ईमेल" मांगा जाता है इस स्थान पर एक ईमेल आईडी दर्ज करना होता है यह "ई मेल आईडी" या "जीमेल पता" अपनी मर्जी से कुछ भी दर्ज नहीं किया जा सकता। बल्कि इसे gmail.com में जाकर रजिस्टर करना पड़ता है। रजिस्टर करने के बाद गूगल जीमेल द्वारा एक ईमेल आईडी दी जाती है जो सही मान्य में वेलिड होती है। उदाहरण के लिए जैसे आपका बैंक का खाता या मोबाइल नंबर जोकि एक अंक गलत होने पर कॉल कही और चली जाती है या invelid नंबर बताता है। इस ईमेल के जरिए अन्य वेबसाइट या एप आपकी पहचान जैसे नाम, जन्म तिथि से अवगत होती है और इसके जरिए SMS करके संपर्क कर सकती है। 


यदि आपके पास ईमेल अकाउंट है तब | Try again with a valid email address meaning in hindi 

1. आपके पास एक ईमेल आईडी होनी चाहिए 

आपके पास ईमेल आईडी या जीमेल आईडी होनी चाहिए जो आपने खुद बनाई या बनवाई हो। यदि आपने पहले कभी ईमेल आईडी बनाई है तो अपना ईमेल जानने के लिए यहां क्लिक करेंयह सिर्फ क्रोम ब्राउजर में दिखाई देता है। यह कुछ इस प्रकार दिखाई देगाा।

Email address meaning in hindi
Note: दिखाया गया ईमेल आपका नही है इसे दर्ज न करें।

2. ईमेल प्रोवाइडर का सही नाम

यदि आपके पास ईमेल आईडी है तो ईमेल प्रोवाइडर का सही नाम होना चाहिए जैसे अखरी में आपको " @gmail.com " या " yahoo.com " सही से लिखना होगा जिसमें आपका अकाउंट बना है।

 

ईमेल पता की जानकारी नहीं है –

यदि आपको ईमेल मालूम नही है तक आपको अपना ईमेल अड्रेस रीसेट करना होगा या आपको एक नया ई-मेल पता ( e-mail address) बनाना पड़ेगा जिसके लिए आपको gmail.com पर जाना होगा और एक नया जीमेल अकाउंट बनाना होगा।

वेलिड ईमेल क्यों मांगा जाता है

वेलिड ईमेल आईडी मांगने का उद्देश बहुत होते है

  • समय समय पर आपको ईमेल के जरिए मैसेज करके जानकारी देना।
  • जानकारी जेसे नाम, जन्म तिथि, फोटो इत्यादि प्राप्त करना।
  • संपर्क करनेके लिए
  • पासवर्ड भूल जाने पर पुनः प्राप्त करने के लिए।


जीमेल और ईमेल में क्या अंतर है

गूगल से पहले बहुत सारी कंपनियां थी जो संदेश भेजने की सेवा देते थे वो एक ईमेल पता या एड्रेस देते है जिसका डोमेन उस कंपनी का नाम होता है जैसे @yaho.com, @microsoft.com, @samsung.com ऐसे ही गूगल का @gmail.com होता है। क्युकी एंड्रॉयड का मालिक गूगल है जिस कारण से सभी मोबाइल में जीमेल होता है और सभी लोग इसी का प्रयोग करने लगे है यानी google mail का प्रयोग करने लगे हैं।

> ईमेल आईडी कैसे बनाए 

निष्कर्ष

आशा करता हु की दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे कृपया दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करने बताएं। 

Quarry about-

वैलिड ईमेल क्या होता है।

Enter a Valid email address meaning in hindi

Try again with a valid email address meaning in hindi 

What is valid email id in hindi 

What is the meaning of valid email id in hindi 

What is the meaning of valid email address in hindi 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)