मोबाइल में Ads कैसे बंद करें | Mobile mein Ads Ko Kaise Band Kare In Hindi

HT
0

मोबाइल में ads कैसे बंद करें |Mobile Mein Ads Kaise Band Kare

आज के समय में सभी लोग मोबाइल फोन चलाते हैं जोकि सभी की जरूरत भी बन गया है। लोग सभी प्रकार के काम मोबाइल से ही करते हैं पर इसमें सबसे बड़ी परेशानी यह है की बार बार विज्ञापन आते रहे है जोकि कई बार बहुत परेशान कर देते है।मोबाइल में कुछ ads इतने अपील होते हैं की लोगो के सामने सरमिंडा होना पर जाता है। जिससे परेशान होकर मोबाइल बंद कर देते हैं और कई बार तो मोबाइल भी तोड़ देते हैं। इस में सबका बस एक ही सवाल ओट है की विज्ञापन बंद करने के लिए क्या करें। तो चलिए जानें की मोबाइल ads को केसे बंद करें।


दोस्तों मोबाइल एड्स को बंद करने के लिए 3 तरीके होते हैं। जैसे -

  1. इनबिल्ड मोबाइल एड्स ब्लॉकर से
  2. इंटरनेट सेटिंग चेंज करके
  3. एड्स ब्लॉकर ऐप्स से

Mathod #1. इनबिल्ड मोबाइल एड्स ब्लॉकर

यह एक ऐसा फीचर है जोकि कुछ मोबाइल में पहले से होता है। इस फीचर को मोबाइल कंपनी अपने मोबाइल में पहले से डाल कर देती है ताकि यूजर को ज्यादा एड्स न लिखाई दे इसको चालू करने के ली आपको सेटिंग में जाना होगा इसके बाद स्पेशल फीचर में जाकर एड्स को बंद कर सकते है, यह ऑप्शन इंडिया में बहुत कम देखने को मिलता है क्युकी कंपटिया इन एड्स के जरिए ही करोड़ों कमाती है।


Mathod #2. इंटरनेट सेटिंग चेंज करके ads बंद करें

दोस्तों लगभग सभी मोबाइल में एक ऐसा फीचर होता है जिसके जरिए आप आसानी से मोबाइल में एड्स को बंद कर सकते है पर इनकी सबसे बड़ी ये खामियां है की इस ट्रिक से ads बंद करने के बाद उस एप्लीकेशन या गेम में इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाएगा और आप उस एप या गेम को ऑफलाइन ही चला सकोगे यदि यह ऐप्स या गेम बिना इंटरनेट के चलती है तो यह तारिका आपके लिए बहुत महत्व रखता है। तो चाहिए जानते है की मोबाइल में एड्स को केसे बंद करे।

मोबाइल ऐप्स में एड्स को बंद करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें


Step: #1 मोबाइल सेटिंग खोलें

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग को खोलना होगा। 

Mobile Apps Me Ads Ko Kaise Band Kare In Hindi

Step: #2 aplication या apps पर क्लिक करें

Settings खोलने के बाद आपको aplication manager पर क्लिक करना है। यह ऑप्शन Aplication या apps के नाम से होता है। इसके बाद आपको कुछ और विकल्प दिखाई दे सकते है। अब आपको apps manager / All Apps  पर क्लिक करना है। अगर यह ऑप्शन नहीं है तो अगला स्टेप फॉलो करें।  

Mobile Apps Me Ads Ko Kaise Band Kare In Hindi


Step: #3 ऐप्स या गेम खोजें

दोस्तों ऐप्स मैनेजर में जाने के बाद आपके सामने मोबाइल की सभी एप्लीकेशन, एप और गेम दिखाई देंगी अब आपको उस ऐप्स को ढूंढना होगा जिस में आप ads क्लॉक या ads बंद करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए अभी MX player में ads बंद करना है। तब हमें – 

Mobile Apps Me Ads Ko Kaise Band Kare In Hindi


Step: #4 select off restrict data usege

ऐप्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको  "restrict data usege" पर क्लिक करना होगा और mobile और wife दोनों ऑप्शन से टिक के निशान हटा दें। 

Mobile Apps Me Ads Ko Kaise Band Kare In Hindi

Step: #5 Go Back To Home Screen

टिक का निशान हटाने के बाद ओके पर क्लिक करें और वापस होम स्क्रीन पर आएं और उस ऐप्स या गेम को आसानी से बिना की एड्स के चला सकते हैं।


Method #3 : By Third Party Apk : "block this" Aptication

दोस्तों इस मैथड से आसानी से मोबाइल ऐप में आने वाले गूगल एड को बंद कर सकते हैं। यह तारिका आपको तभी अपनाना चाहिए जब आप उस गेम या ऐप्स को ऑनलाइन चलाते हैं ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट से चलने वाले के लिए मैथड 2 को अपनाएं क्योंकि यह एक VPN एप है जिस कारण आपको एड्स दिखना बंद हो जाता है। इस एप की सबसे बड़ी खामियां यह है की यदि आप इस तरीके से ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो यह block this apk बार बार चालू करना पड़ सकता है। यह इस तरीके से एड्स को बंद करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


Step: 1 

यह एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है इसे डाउनलोड करने के लिए आपकी block–this.com पर जाना होगा और इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। क्युकी यह एप play store में नही मिलेगा क्युकी एड्स से ही play store पैसे कमाता है।


Step: 2

एप डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल करके ओपन करें।


Step: 3

एड ब्लॉक एप को ओपन करने के बाद आपके सामने start and feel the freedom पर क्लिक करना होगा। 

Mobile Apps Me Ads Ko Kaise Band Kare In Hindi

Step: 4

जब ये एप चालू हो जायेगा तब आपको नीचे " ad blocking eneble. Enjoy " लिखा दिखेगा अब आप बिना एड के अपना एप चला सकते हैं। 

Mobile Apps Me Ads Ko Kaise Band Kare In Hindi

निष्कर्ष-

हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको कोई भी मदद मिली हो तो अन्य लोगो के साथ भी शेयर करें। यदि आपको कोई सवाल, परेशानी हो या कोई सुझाव हो तो कृपया करके कॉमेंट करके बताए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)