गंदे नोटिफिकेशन कैसे हटाएं और बंद करें | क्रोम ब्राउजर से गंदे नोटिफिकेशन कैसे हटाए हिंदी में

HT
4

हेलो दोस्तो यदि आपको भी आते हैं गंदे मैसेज की नोटिफिकेशन या स्क्रीन में गंदे मैसेज आते है या गंदी नोटिफिकेशन आते है तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। इस पोस्ट में मै बनाऊंगा की गंदे मैसेज आज केस बंद करे, क्रोम की नोटिफिकेशन केसे बंद करें या आप जानना चाहते है की गंदी नोटिफिकेशन केसे हटाए तो आज आपकी समस्या का हल हो जाएगा। आप से पूछे गए सवाल जिसके विषय में यह लेख है -

  • Chrome ko block kaise kare
  • Screen message kaise band kare 
  • Notification kaise band karenge
  • Chrome notification ko kaise band kare
  • Gande message kaise band karen
  • Chrome ki notification kaise band kare
  • Gande message aana kaise band karen


क्यों आते हैं गंदे मैसेज और नोटिफिकेशन

दोस्तों गंदे नोटिफिकेशन ( notification ) या मेसेज आना बहुत लोगों की समस्या है यह गंदे नोटिफिकेशन ज्यादातर क्रोम ब्राउजर से आते हैं। यह नोटिफिकेशन तभी आते है किसी शारीरिक (पोर्न) वीडियो की वेबसाइट में वीडियो देखा हो या आप किसी असुरक्षित साइट में क्लिक किया हो।

आपने नोटिस किया होगा की जब आप ऐसी वेबसाइट में जातें हैं तब आपके नोटिफिकेशन के लिए Yes Or No का विकल्प बार बार आता है तब आपसे गलती से उस साइट का नोटिफिकेशन ऑन हो जाता है और जब भी आप इंटरनेट चालू करते हैं इस वक्त बहुत सारे गंदे नोटिफिकेशन आते है जोकि गंदी फोटो के साथ होते हैं जिसके कारण डर रहता है की कहीं कोई देख न ले, वो क्या सोचेंगे। इस वजह से पब्लिक प्लेस में इंटरनेट भी चालू नही कर पाते।


गंदे नोटिफिकेशन केसे बंद करें

क्रोम से गंदे मैसेज हटाने के लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी images के जरिए समझते हुए जैसा बताया है वैसा करते रहिए आपको दुबारा गंदे मैसेज या नोटिफिकेशन नही आयेंगे।


Step: #1 क्रोम ब्राउजर खोले

गंदे नोटिफिकेशन बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Chrome ब्राउजर या जिस ब्राउजर से गंदी फोटो आती है उसे खोलिए।


Step: #2 तीन बिंदी पर क्लिक करें

क्रोम ब्राउजर खोलने के बाद आपको दहेनी तरफ 3 बिंदी दिखाई देगी, 3 बिंदी पर क्लिक करें। 

गंदे नोटिफिकेशन कैसे हटाएं और बंद करें


Step: #3 Setting पर क्लिक करें

3 बिंदी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, वहीं Settings भी होगा, सेटिंग पर क्लॉक करें। 

गंदे नोटिफिकेशन कैसे हटाएं और बंद करें


Step: #4 नोटिफिकेशन सेटिंग्स खोलें

Settings पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से बहुत सारे विकल्प होंगे वही आपको Notifications भी दिखाई देगा, Notifications पर क्लिक करें।

Gande message aana kaise band kare


Step: #5 Site Notification बंद करें

Notification विकल्प खोलनें के बाद आपको 3 तरह की नोटिफिकेशन बंद करने का विकल्प दिखाई देगा 1 Notifications, 2 General, और तीसरा Site. फोटो देख के समझिए और "Site" के नीचे वाले Notifications विकल्प को बंद कर दे, चालू अवस्था में यह विकल्प नीला होता है, बंद करने के बाद यह भूरा हो जाएगा। यह तक करने के बाद आपकी समस्या का समाधान हो गया है।

इस तरीके को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल में गंदे मैसेज नही आयेंगे और न ही गंदे नोटिफिकेशन दिखाई देगा। भविष्य में भी गंदे नोटिफिकेशन न दिखाई दे इसके लिए Step 6 को भी लागू करें। 

गंदे नोटिफिकेशन कैसे हटाएं और बंद करें

Step: #6 Additional Settings In The App को खोलें

इसके बाद आपको "additional Settings in the App" विकल्प को खोलना होगा और इसमें दिखाई देने वाला पहला विकल्प को बंद कर दें ताकि भविष्य में यदि आप वीडियो देखते है तो आपके पास गंदे नोटिफिकेशन दुबारा नहीं आयेंगे 

गंदे नोटिफिकेशन कैसे हटाएं और बंद करें

गंदे नोटिफिकेशन कैसे हटाएं और बंद करें

दोस्तों यह सेटिंग करने के बाद आप मनचाहे वीडियो देख सकते है और बाद में आपको कोई भी मैसेज नही आयेंगे 


Post a Comment

4 Comments
Post a Comment