पुलिस का मतलब उन वर्दीधारी व्यक्तियों से हैं जो किसी देश के नागरिकों की ज़िन्दगी की सुरक्षा को स्थापित रखने के लिए व नागरिकों के लिए नियम को बनाए रखने के लिए चौबीस घंटे उपस्थित रहते हैं।
C A P F - केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल
- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
- सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)।
सामान्यत पुलिस 2 प्रकार की होती है-
- IPS : Indian police service
- CRPF : Central Reserved Police Force
1. IPS - Indian Police Service
पुलिस का मतलब उन वर्दीधारी व्यक्तियों से हैं जो किसी देश के नागरिकों की ज़िन्दगी की सुरक्षा को स्थापित रखने के लिए व नागरिकों के लिए नियम को बनाए रखने के लिए चौबीस घंटे उपस्थित रहते हैं।
2. CRPF - Central Reserved Police Force -
यह भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सबसे बड़ा है। यह सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है। सीआरपीएफ की प्राथमिक भूमिका पुलिस कार्रवाई में राज्य शासित प्रदेशों की सहायता करना, कानून-व्यवस्था और आतंकवाद विरोध में निहित है। शहर में दंगे या कोई बड़ी आपदा होने पर इनकी सहायता ली जाती है यह क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में 27 जुलाई 1939 को अस्तित्व में आया। भारतीय स्वतंत्रता के बाद यह 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के लागू होने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया।
Police का मतलब हिंदी
P.O.L.I.C.E की फुल फॉर्म - प्रोटेक्शन ऑफ लाइफ इन सिविल एस्टेब्लिशमेंट या पब्लिश ऑफिवर फोर लीगल इन्वेस्टिगेशन एंड क्रिमिनल एमरजैंसी
P.O.L.I.C.E - Protection Of Life In Civil Establishment. Public Officer for Legal Investigations and Criminal emergencies
अन्य पुलिस का मतलब -
Polite Obligant Loyal Investigation by claver.
पुलिस यह सुनिश्चित करती है कि देश का कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी पद का क्यों ना ही, संविधान के नियमों को खिलाफ ना जाए व ऐसा करने पर उस व्यक्ति को बंधक बना के अदालत में पेश किया जाता है।
Polite
जब भी पुलिस किसी भी आम नागरिक से बात करे या पूछताछ के लिए बुलाया जाए तो उस व्यक्ति के साथ सभ्य तरीके से पेश आना चाहिए जोकि पहली नज़र में वो अपराधी नहीं दिखाई देता या क्या पता वो अपराधी हो ही ना और जब तक उसका अपराध साबित ना हो जाए उसके साथ नरमी से पेश आना चाहिए।
Obligant
जब भी आप फोर्स ज्वाइन करते हो तो इस बात का ध्यान रखा कि अपनी वर्दी का गला इस्तेमाल ना करें और जो भी कार्य करे कानून के दायरे में रहकर करे और किसी भी व्यक्ति से साथ नाइंसाफी ना करें और ना होने दें।
Loyal
ईमानदार मतलब जब भी आप अपनी वर्दी पहने ये ते याद रखे कि अपने देश के साथ कभी गद्दारी नाहिं करेंगे और ना होनें देंगे अपराधी चाहे कोई भी हो कभी भी उसका साथ नहीं देंगे बस अपने देश के कानून का पालन करना चाहिए।
Investigation
हमेशा सही छानबीन करें किसी और का जुर्म किसी और पर नहीं थोपना चाहिए।
Claver
हमेशा सतर्क रहें अपने आसपास कि सभी गतििधियों पर हमेशा नज़र रखना चाहिए।
पुलिस के सामान्य नियम
किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का दंड नहीं दे सकती जबतक की अदालत उस मुजरिम करार ना कर दे।
पुरुष पुलिस एक महिला को कभी भी गिरफ्तार नहीं कर सकता उसके लिए एक महिला पुलिस का होना जरूरी होता है।
शाम के 6 बजे के बाद किसी भी महिला को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती। यदि उस मुजरिम ने कोई संगीन आरोप किया है या उसके भागजाने की असंखा हो तभी किसी महिला को गिरफ्तार किया जा सकता है।
