imei number ko aise band karwayen, track | mobile milega | how to track mobile phone

HT
0

imei number ko kaise band ya lock kare | how to track mobile phone in hindi

दोस्तो जैसा की सब को बता है है आज के समय में चोरी बोहोत बढ़ती जा रही है, ओर उन चोरी हुए मोबाइल का गलत इस्तेमाल करते है और इलजम आपके ऊपर आ सकता है इसके लिए आपको उस फोन के IMEI number को बंद करवाना होगा ताकि आपके फोन का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके। English के लिए सबसे नीचे देखे

Note: form bharne se pahle kya jaruri hai;-

  1.  IMEI number block करने से पहले आपको एक missing stolen mobile report / FIR करवानी होगी
  2. जो सिम कार्ड उस फोन में थी उसकी डुप्लीकेट सिम कार्ड अपनी टेलीकॉम कंपनि से लिकाल वानी होगी। क्युकी OTP ke लिए जरूरी है और OTP उसी नंबर पे आयेगा।
  3. फार्म के जिस जगह पर * ( स्टार ) लगा होगा उसे भरना अनिवार्य है। जिस पर नहीं है उसे छोड़ सकते है यदि information नहीं है तो।

imei number ko kaise band kare

इसके लिए सबसे पहले आपको CEIR full form - Central Equipment Identity Register की site https://ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp पर जाना होगा और अपनी कुछ जानकारियां देनी होगी

Mobile number 1 & mobile number 2

सबसे पहले आपने फोन का मोबाइल नंबर डाले जो उस वक्त उस फोन में था


IMEI 1 & IMEI 2 -

अपने मोबाइल के दोनों IMEI number डालें जोकि आपके मोबाइल के बिल में होगा या फिर मोबाइल के डब्बे भी होता है, नहीं है तो ऐसे पता करें।


Device brand -

अपने फोन के ब्रांड को सलेक्ट करें जैसे samsung, oppo, MI, vivo इत्यादि।


Device model -

अपने फोन का मॉडल नंबर डालें जैसे अगर samsung का है तो J 1, J2, J4, J7 इत्यादी।


Upload mobile purchase invoice -

अगले बॉक्स में अपने फोन के बिल की फोटो खींचकर अपलोड करें।


Lost information

Lost place -

अब इस सेक्शन उस जगह का नाम डालना है जहा आपका मोबाइल खोया था जैसे - D block, Vikaspuri, new delhi.


Lost date -

जिस दिन आपका मोबाइल खोया था उस दिन कि तारीख डालें।


Select State / UT -

अब उस शहर का चुनाव करें जहा आपका मोबाइल खोया था।

Select district -

इसके बाद उस जगह की डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करें।


Select nearest police station -

अब नजदीकी पुलिस स्टेशन का चुनाव करें।


Police complain number -

अब मोबाइल के खोने कि police complain का नंबर डालें जोकि उस FIR में लिखी होती है नहीं की तो यहां से करें।


Upload police complain

अब पुलिस कंपलेन की फोटो की फोटो खींचकर अपलोड करें।


Mobile owner personal information

मोबाइल औनर की पर्सनल डिटेल

Owner name -

अपना रियर Name डालें


Address -

अपने घर का पता डालें


Updated identity -

अब अपनी एक ID को सेलेक्ट करें (

आधार कार्ड पेन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, )


Choose file - 

इसपर क्लिक करके अपनी आईडी की फोटो upload करें।


Identity number - जो document ऊपर सेलेक्ट किया था उसका नंबर डालें


Email -

 अपना एक ईमेल ID डालें


Mobile number for OTP - 

जो मोबाइल number अभी आपके पास है उसे डालें क्युकी उसके एक OTP password आयेगा

अब get OTP पर click करें।


Verity OTP -

अब OTP password जो आपके मोबाईल में आया है यूज डालके ओर verify OTP पर क्लिक करें।


Submit -

चेक बॉक्स पर क्लिक करके यस करें और सबमिट कर दें।

इसके बाद आप अपनी रेसिफ्ट Download कर लें


Note:

किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो हमे comment karke बताए आपकी तुरंत सहायता की जाएगी।


 In short in English

The user can block the phone's IMEI by any one of the following means:

Through a form submitted on this website. The procedure to do it is as follows: -

File a report with the police, and keep a copy of the report.

Get a duplicate SIM Card for the lost number from your telecom service provider (eg, Airtel, Jio, Voda/Idea, BSNL, MTNL etc.). This is essential because you will need to provide this as the primary mobile number (OTP will be sent on this number) while submitting the request for blocking your IMEI.

Note: As per TRAI's regulation, SMS facility on re-issued SIMs is enabled after 24 hours of SIM activation.

Get your documents ready - a copy of police report and an Identity Proof must be provided. You can also provide the mobile purchase invoice.

Fill out the request registration form for blocking the IMEI of lost/stolen phone, and attach the required documents. Click here to go to the form.

After submitting the form, you will be given a Request ID. The same can be used for checking the status of your request and for unblocking the IMEI in future.

Through TSP’s specified customer outlets.

Through State Police.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)