Small business ideas in hindi | स्मॉल बिजनेस के आइडिया

HT
0

Small business ideas in hindi | स्मॉल बिजनेस के आइडिया

दोस्तों आज के समय में अच्छी नोकरी मिलना बहुत मुश्किल है, कहीं काम ज़्यादा होता है तो कहीं पैसा काम मिलता है। इस मारामारी से बचने के लिए आप कुछ छोटे बिजनेस कर सकते है को कि पहले तो सेल्फ employees की तरह होगा पर कुछ समय बाद वही आपका बिजनेस बन सकता है और आपको नोकरी करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्यों कि दोनों का वेतन समान होता है पर अपने काम से ज़्यादा भी कमा सकते है जिसमे आप ही मालिक और आप ही नोकर होंगे जितना करोगे उतना मिलेगा तो चलिए जानते है कुछ कामयाब बिजनेस।


1 पनीर फार्म का बिजनेस

जैसा कि सभी को पता है कि पनीर आज के समय में बहुत डिमांड में है। पनीर का व्यापार सबसे अच्छा है इसे आप होलसेल रेट में बेचकर लाखो कमा सकते है। क्युकी अच्छी क्वॉलिटी की पनीर 240 रुपए किलो है और एक किलोग्राम पनीर बनाने के लिए 6 लीटर दूध लगता है और यह 3 से 7 दिनों तक खराब या खट्टा नहीं होता 

6 लीटर दूध = 1 kg पनीर

Milk 132₹ = पनीर 200

100L milk = 17Kg पनीर

Milk 2200 = पनीर 3400

 मुनाफा हो सकता है


Mobile accesories का बिजनेस

Mobile Phone की accesories जैसे ईयरफोन, मोबाइल कवर, मोबाइल हैंगर, डाटा केबल, चार्जर ओर अन्य कई प्रकार की वस्तु जोकि हर किसी की जरूरत है इस business को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम दोनों रूप से कर सकते है, maximum investment 10,000 है पर आप 2,000 से 5,000 से भी शुरू कर सकते है ओर इसे आप रेलवे स्टेशन या मेट्रो स्टेशन, पर भी जाकर बेच सकते है, वह परमानेंट भी रह सकते है।

सस्ती ईयरफोन होलसेल कीमत 22 से 25 

बेच सकते है 50 - 60

Oppo, vivo, realme earphone होलसेल रेट 35 से 45₹ ओर ₹100 से 150₹ तक बेच सकते है।

सस्ती ईयरफोन एक दिन में 20 बेचने पर

25× 20 = 500 investment

50×20 = 1000 - 500 profits per day

45× 10 = 450 investment

150×10 1500 sale - 450 = 1050 प्रॉफिट पर day और हर महीने 45,000 तक कमा सकते है।


Tampered glass's business ideas

इस बिजनेस को 2 तरीके से कर सकते हैं।

  1. Manufacturering
  2. Seller

Tempered Glass का बिजनेस एक बहुत अच्छा माना जाता है क्युकी हर कोई मोबाइल फोन चलाता है और उसकी सुरक्षा के लिए तमपर ग्लास लगवाते है। यदि आज से ही आप इसे शुरू करते है तो इससे अच्छा व्यापार ओर कोई नहीं हो सकता।

(1). इसे बनाने की मशीनें तो बहुत महंगी होती है यदि आप खरीद सकते है तो आपको एक tempered glass 6 रुपए का बनेगा, इसे आप 7 में बेच सकते है यदि 10,000 टेंपर्ड ग्लास एक दिन में बेच दिए तो 10,000 रुपए प्रतिदिन कमा सकते है। और एक महीने में 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

(2) सेलर - 

आप tampered glass का business सेलर की तरह भी कर सकते है। पेंपर्ड ग्लास की होलसेल कीमत 9 रुपए होती है जिसे Rs.50 रुपए तक का बेच सकते है

यदि 50 tempered glass एक दिन में लगे तो दो हजार रुपे कम से कम मुनाफा होता हैं। और हर महीने आप 30,000  से 40,000 तक कमा सकते है। इसे आप गफ्फार मार्केट, करोलबाग से खरीद सकते है।

  • Minimum investment 5,000 रुपए

Computer cafe and Photocopy की दुकान

इस बिजनेस को आप कहीं भी कर सकते यह एक सबसे अच्छा ओर कम महनत का काम है, पर कुछ महीने तक आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है। ओर जब आपकी दुकान चलाने लगेगी तो आप घर में बैठ कर लाखो कमा सकते है क्युकी कॉलेज स्टूडेंट जोकि हमेशा एक cafe की तलाश में रहते है, कुछ गाने खेलने के लिए कंप्यूटर खोजते रहते है इनकी जरूरत आप पुरी कर सकते है। 

इसने साथ आप फोटो कॉपी का कार्य भी शुरू कर सकते है जोकि बहुत लाभकारी है minimum investment 50,000 से 60,000 ओर इससे आप बिना मेहनत के लाखो की इनकम कर सकते है


Shoe seller - जूतों का व्यापार

जूतों का बिजनेस एक बहुत अच्छा व्यापार है इसे आप खुद बना से बेच सकते है जोकि आपको 110 रुपए का पड़ेगा और इसे आप 300 रुपए का बेच सकते है, आप रो मटेरियल खरीद कर कुछ लोगो को इसे चिपकने के लिए हायर कर सकते है ओर इसे 200 रुपए का होलसेल रेट में बेच सकते है, minimum investment 50,000 रुपए होलसेल के लिए ओर यदि खुद बना के खुद बेचना चाहते हो तो 5,000 से 10,000 रुपए के एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।


Eggs seller का बिजनेस - 

अंडे का व्यापार एक अच्छा प्यापर है आप अंडे को खरीद कर दुकानों में होलसेल रेट में बेच सकते है, या आमलेट बना के भी बेच सकते है अंडे का बिजनेस आपको करोड़पति बना सकता है बस आपको दिमाग लगा कर कार्य करना होगा।

  • Minimum investment 20,000


अचार और मुरब्बा का बिजनेस - 

अचार का व्यापार सबने सरल और कम लागत में किया जा सकता है इसे आप अपने घर में बना कर कहीं भी बेच सकते है ओर आप इसे अपने नाम पर रजिस्टर करके अपने नाम से भी दुकानों में बेच सकते है।

आप यूट्यूब से देख कर आचार बनाना सीख कर लाखो कमा सकते है।


Home canteen business - 

home canteen भी एक अच्छा व्यापार है क्युकी आप की भागदौड़ ज़िन्दगी में कोई भी खुद बना के खाना नहीं चाहता वो या तो घर में हलवाई से बनवाते है या बाहर से खरीद कर खाते है यदि आप इस कार्य को करते है तो इसके बहुत प्रॉफिट हो सकता है। इसे आप घर से कर सकते है। कैंटीन का कार्य उन लोगो के लिए वरदान है जो बाहर जाकर करी नहीं कर सकते, महिलाए ओर पुरुष दोनों इस कार्य को कर सकते है ओर अपने कार्ड छपवा के कॉलेज, ऑफिस, मार्केट में दे सकते है या अखबार से दे सकते है ओर आपके ऑर्डर आने शुरू हो जाएंगे। इसमें आपको 4 रोटी 2 सब्जी ओर सलाद, या डाल चावल, पनीर चपाती कुछ भी अलग अलग बना के से सकते है।


Fruits and vegetable vendor

किराने कि दुकान

Juice Shop - जूस की दूकान

Pets Food Store - जानवरो के भोजन की दुकान


किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट करे

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)