भारत देश में मोबाइल चोरी की बिक्री होने की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय की पहल से खुद पता लगाया जा सकता है कि जो पुराना मोबाइल आप खरीदने जा रहे हैं, कहीं वह चोरी का तो नहीं इसके लिए दो तरीके है
#1. इसके लिए आपको बस दूरसंचार विभाग की हेल्पलाइन 14422 पर एक संदेश भेजना होगा जिसमे आपको उस मोबाइल जो आप खरीदना चाहते है, का IMEI number होना चाहिए।
#2 CEIR ( Central Equipment Identity Register ) की official website पर जाकर IMEI को verity करके यह देख सकते है कि कहीं वो mobile black listed तो नहीं है।
#3. दिल्ली पुलिस की साइट के द्वारा
step 1. इस विधि में आपको सबसे पहले दिल्ली पुलिस की वेबसाइट http://www.delhipolice.nic में जाना होग।
इसके बाद थोड़ा नीचे जाकर missing / stolen mobile phone पर क्लिक करें
Step 2. अब आपे सामने नई window खुलेगी जिसमे 3 ऑप्शन होंगे तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद उस मोबाइल का IMEI number डालें और देखे कि का इस मोबाइल का किसी ने missing FIR तो नहीं करवाई।


