Fact about household refrigerator in hindi क्या आप जानते है कि फ्रिज को क्यों ओर किसलिए बनाया था कैसे बनाया गया था किसने बनाया था। दुनिया का पहला फ्रिज 1884 में व पहला घरेलू फ्रिज 1913, जोकि अमरीका के एक वैज्ञानक Amarican fred. W ने बनाया था।
फ्रिज ( refrigerator ) में कोन सी मोटर लगी होती है -
आम तौर पर को फ्रिज घरों में यूज किए जाते है उसमे सिंगल फेस इंडक्शन मोटर ( Single phase induction motor ) होती है जिसे split phase start or induction run motor भी कहा जाता है जोकि फ्रिज के compressor में लगी होती है
फ्रिज में दो हिस्से जोकि फ्रिज ओर फ्रीजर होते है । जो उपरी भाग होता है उसे फ्रिज कहते है जिसमे बर्फ जमती है । और जिस हिस्से में पानी व खाना रखा जाता है उसे उसे फ्रीजर कहा जाता है।
फ्रिज में कौनसी गैस होती है | फ्रिज में कोन सी गैस यूज होती है -
एक compressor वाले फ्रिज में Tetrafluoroethane या ammonia गैस होती है जिसके कारण फ्रिज ठंडा होता है। फ्रिज में कंप्रेशर होता है जो गैस refrigerant fluid को तरल पदार्थ में बदलकर हाई प्रेसर से कंदेंसर ( जाली ) से होते हुए एक्सपेंशन वाल्व में जाता है वहा से छोटे छेद से निकालने के बाद कुछ हिस्सा फिर से गैस बन जाता है और फ्रिज की गर्मी शोख कर उसे ठंडा करने लगता है ओर ये गैस फिर से कंप्रेसोर में जाकर तरल बन जाती है
फ्रिज की गैस कितने समय / साल तक चलती है
आम तौर पर जो फ्रिज घरों में उपयोग होते है उनमें Tetrafluoroethane गैस होती है जोकि 10 साल तक खत्म नहीं होती व कार्य करती रहती है यदि फ्रिज को निर्देशानुसार उपयोग किया जाए तो उसकी ऊपर ओर बढ जाती ।
1994 से पहले फ्रिज में Freon ( R - 12 ) गैस का उपयोग होता था, उसके बाद 1994 से इस गैस का नए फ्रिज में उपयोग पर बैन लगा दिया गया क्युकी जब इस गैस पर रिसर्च हुई तो पता चला कि इसके कारण ओज़ोन परत पर बुरा प्रभाव पड़ता है
अल्कोहल फ्रिज में क्यों नहीं जमता है -
अल्कोहल ( alcohol ) फ्रिज में इसलिए नहीं जमता क्युकी शुद्ध अल्कोहल को जमाने के लिए लगभग 78.3 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है, व दारू या बियार को जमाने के लिए 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती है बकि घरेलू फ्रिज का तापमान 1 डिग्री से 10 डिग्री सेल्सियस होता है
फैक्ट्स -
#1. फ्रिज में बर्फ कैसे जमता है
विस्तार में जाने -
#2. सर्दियों में फ्रिज को बंद कर देना चाहिए या सबसे कम तापमान पर उपयोग करना चाहिए जिससे फ्रिज पर लोड कम पड़ेगा और जल्दी खराब नहीं होगा इसी के साथ बिजली भी बचेगी
#3. फ्रिज में कभी भी गर्म खाना या किसी भी प्रकार की वस्तु नहीं रखनी चाहिए क्युकी इससे फ्रिज ठंडा होना बंद हो जाता है व फ्रिज की गैस भी काम हो सकती है
Refrigerator Connecton diagram

