Nakli pawar bank kese pahchane | दोस्तो क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि किसी ने आपको ठग लिए हो वो भी सस्ते दाम पे original pawer bank देने का वाता करके, और घर जाकर पता चलता है कि वो नकली pawer bank है और उसने आपको च लगा दिया तो चलिए जाने की ऐसे पता लगाए की पावर बैंक असली है या नकली ।
नकली पावर बैंक को ऐसे पहचाने -
- पावर बैंक को देखें क्या उसपर लैमिनेशन लगी हुई है या नहीं
- यदि हां तो 90% चांस है वो नकली हो सकता है ।
- पावर बैंक को मोबाइल में लगने से पहले यह जरूर देख लें कि पावर बैंक में अभी कितना चार्ज है इसके बाद उसे मोबाइल से कनेक्ट करके देखें, यदि पावर बैंक ज़्यादा से ज़्यादा एक प्वाइंट काम होगा तो पावर बैंक असली है, अगर 2 प्वाइंट काम हुआ है तो वह नकली, fake पावर बैंक है इसे ना खरीदें ।
- पावर बैंक के कोनों में, output प्वाइंट में और चारो तरफ देखे कहीं उसमें चिकनी मिट्टी तो नहीं दिख रही है, यदि दिख रही है तो बह पावर बैंक नकली है ।
- बाज़ार व रेलवे स्टेशन में बिकने वाला पावर बैंक लेने से पहले ये भी देख लें कि वह कितने MAH का है, ज़्यादातर फेक पावर बैंक में 32,000mah या इसके आसपास होता है, जबकि असली पावर बैंक की रेटिंग 10,00mah से 12,000mah तक होती है जोकि मीडियम साइज के होते है
- फेक या नकली पावर बैंक के अगले हिस्से में बजन बेहद कम होता है जबकि असली में दोनों तरफ लगभग बराबर भार होता है ।
- बाज़ार में ज़्यादातर samsung और MI के fake पावर बैंक मिलते है इन्हे लेने से बचें ।
असली पावर बैंक को ऐसे पहचानें -
- पावर बैंक किस कंपनी का है मायने नहीं रखता
- असली पावर बैंक की बनावट ठोस होती है
- पावर बैंक को मोबाइल से कनेक्ट करते ही, पावर बैंक की चार्जिंग एक दम से एक प्वाइंट से ज़्यादा कम नहीं होगी।
- Samsung या mi का पावर बैंक मीडियम साइज, जोकि 12,000Mah तक का होता है, एक 5 inch मोबाइल फोन से बड़ा नहीं हो सकता,
- 32,000MAh पावर बैंक का size 7 inch मोबाइल फोन से भी बड़ा हो सकता है पर छोटा ( 5 inch ) नहीं होता
