कोनसा TEMPERED ग्लास अच्छा होता है Gorilla Glass & 11D Tempered Glass हिंदी में

HT
2
Konsa tempered glass achha hota hai - Gorilla glass, ceramic tampered glass & 11D Tempered Glass हिंदी मे
मार्केट में बहुत से टेंपर ग्लास उपलब्ध है और सभी कुछ ना कुछ खूबियों के साथ आते है बस उन्हें परखना आना चाहिए कि आपके फोन के लिए कोन सा टेंपर्ड ग्लास बेस्ट रहेगा
Table of Content (toc)

टेंपर्स ग्लास क्या होता है

सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की टेम्पर्ड ग्लास क्या होता है। जैसा की इसके नाम में ही इसकी विशेषता छुपी हुई है " टेंपर " मतलब छेद छाड़, याद ग्लास डिस्प्ले को टूटने से बचाने के लिए एक एक्सट्रा प्रोटेक्शन के लिए बनाए जाते हैं हालाकि इसका निर्माण शुरुआती दिनों में केवल स्क्रीच से बचाव के लिए बनाया गया था और समय के साथ साथ यह अपग्रेड होते रहे। टेंपर्ड ग्लास मोबाइल से लेकर लैपटॉप और टीवी सभी के लिए बनाए जाते है ज्यादातर या अन्य डिस्प्ले में पहले से ही लगे होते है पर मोबाइल फोन की स्क्रीन छेद छाड़ जैसे स्क्रेच और टूटने से बचाने के लिए मार्केट में उपलब्ध है।


टेंपर्ड ग्लास कितने प्रकार के होते हैं

Temperd ग्लास आज के समय में बहुत महत्वपू्ण है जिससे हम अपने मोबाइल कि स्क्रीन टूटने से बचा सकते है, मोबाइल को स्क्रेच से बचा सकते हैं वैसे तो बहुत सारे tempered glass मार्केट में उपलब्ध हे पर आज हम सिर्फ उनके बारे में जानेंगे जो आपको फोन के लिए अच्छे tempered glass साबित हो,

4 प्रकार के temperd glass होते है

  1. Gorilla Glass या अनब्रेकेबल glass
  2.  11डी टेंपर ग्लास
  3. Neno technology tempered glass
  4. Ceramic screen guard 

1. Gorilla Glass, hammer prof Tempered Glass Banefits, Price,
Unbreakable tempered glass benefits

जिसे हम अनब्रेकेबल और ट्रिंक के नाम से भी जानते है यह फाइबर के बने होते हैं इस ग्लास की सबसे ए ही बात यह है की या कभी भी नही टूट सकते क्युकी हा बहुत ही फ्लैक्सिबल होते हैं किसके कारण फोन के गिरने पर 70% भार सहन कर लेता है और उस बल को चारो तरफ बिखेर देता है जिससे मोबाइल की स्क्रीन टूटने से बच जाती है पतंतु फाइबर का होने के कारण इसमें स्क्रेच आसानी से आ जाते हैं।

Gorilla Glass Screen Protector Price -

सामान्यत: इस ग्लास की कीमत हर जगह एक जैसी नहीं होती परंतु यह लगभग Rs; ₹80/- से लेकर Rs; ₹300/- हो सकती है कुछ दुकानदार कस्टमर को तकरीबन 2 साल की टूटने की गारंटी भी देते हैं क्युकी उन्हे पहा होता है की यह ग्लास कभी भी टूट नही सकता। यदि मोबाइल अच्छे से इस्तेमाल करें तो यह लगभग 2 साल तक चलता रहता है।

Note
इसे तभी इस्तेमाल करना चाहिए यदि मोबाइल फोन- 
- सिर्फ कॉल करने के लिए ज्यादा इस्तेमाल करते है 
इसे तभी तागाए यदि आपके फोन की स्क्रीन 2.5 D curved नहीं है यानी स्क्रीन किनारों से समतल (flat) है।
- यदि स्क्रीन कर्व है तब आपके फोन में बंपर वाला कवर लगा हुआ होना चाहिए।

खूबियों-

- यह कभी टूटता नही है।
- फोन को देंट से बचाता है

खामियां -

स्क्रीन को पूरी तरह से कवर नहीं करता
स्केच बहुत जल्दी आते हैं
ज्यादा चलने से स्क्रीन धुंधली दिखने लगती है।

2. 11D glasse banefits in hindi | Full Edge To Edge Tempered Glass benefits
11D glasse banefits in hindi | Full Edge To Edge Tempered Glass benefits

यह नई technology तो नही है परंतु समय के साथ साथ इसमें सुधार हो रहा है जोकि अलग अलग नाम से प्रसिद्ध हैं जैसे 11d, 6d, 5d और 21d इत्यादि। जोकि बहुत अच्छी बात है यह दो परतों से बना होता है निचला हिस्सा फाइबर का होता है और ऊपरी हिस्सा कांच का होता है यह मोबाइल कि स्क्रीन को लगभग पूरी तरह से ढक लेता है जिससे फोन गिरने पर किनारों के टूटने का खतरा कम हो जाता है
यह तभी लगवाना चाहिए जब आपका फोन बहुत काम गिरता हो या जोर से गिरता हो - क्युकी ये ग्लास गिरने से टूट जाता है पर फोन को बचा लेता है

11 D ग्लास की कीमत | 11D Tempered Glass price

इसकी कीमत इसकी अलग - अलग quality पर निर्भर करता है सामान्यतः यह ग्लास Rs; 70/- से Rs; 160/- तक में आते है 11डी ग्लास D सीरीज में सबसे सस्ता टेंपर्ड ग्लास होता है।

खूबियां

यह स्क्रीन को पूरी तरह से ढक लेता है 
स्क्रेच बिल्कुल भी नहीं आते
 मोबाइल देखने में अच्छा लगता है

 खामियां -

यह गिरने से टूट जाते हैं
बंपर वाले कवर के साथ कभी कभी कंफर्टेबल नहीं होते अगर tempered glass screen protector की क्वॉलिटी अच्छी है तो कोई दिक्कत नहीं होगी जैसे D+ glass, सुपर डी या G-tel ओरिजनल glass

3. Neno Technology Tempered Glass

यह tempered glass नेनो technology से बना होता है जोकि तरल पदार्थ के रूप में होता है, जिसे निर्माता कंपनियों द्वारा एक बार लगाने से ज़िन्दगी भर सुरक्षा देने का वादा किया जाता है।

Reality of neno- tech tempered glass -

यह तरल पदार्थ होता है जो एक बार यूज करने ले लिए होता है यह सबसे महंगा और सबने घटिया tempered glass होता है लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है क्युकी जबतक स्क्रीन में कोई मोटी परत वाली वस्तु ना हो तब तक स्क्रीन टूटने से नहीं बच सकती। इस technology में सिर्फ एक तरल पदार्थ होता है जो लगाने के बाद पानी की तरह गायब हो जाता है। इससे दूर ही रहना अच्छा है।

Ceramic Tampered Glass Screen Protector in hindi

यह प्लास्टिक और सिरेमिक पदार्थ से निर्मित स्क्रीन गार्ड होता है इसे गेमिंग टेंपर्ड ग्लास के नाम से भी जाना जाता है सिरेमिक टेंपर्ड ग्लास बहुत लचीला होता है सिरेमिक टेंपर्ड ग्लास जोकि हैमर प्रूफ टेंपर्स ग्लास का अपग्रेड वर्जन है मोबाइल की सुरक्षा के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है यह ग्लास मोबाइल को प्रीमियम लुक भी देता है

Ceramic Tempered Glass Benefits In Hindi

जब मोबाइल गिरता है तो या सारा बल सभी जगह बांट देता है जिससे मोबाइल सुरक्षित हो जाता है यह सिरामिक का होने के कारण अनब्रकेबल होता है मतलब किसी भी हाल में यह ग्लास टूट नही सकता। इसकी खासियत यह है कि यह मोबाइल को चारो तरफ से (360 डिग्री ) सुरक्षा प्रदान करता है। और साथ ही आप गेम के शौकीन हैं तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा ग्लास है क्युकी इस ग्लास में गेम खेलते समय उंगली बिल्कुल भी नही चिपकती यह बहुत ही चिकना होता है।


यह मैट फिनिश की साथ आता है जिससे मोबाइल प्रीमियम नजर आता है।
मैट फिनिश होने के कारण डिस्प्ले पर पड़ने वाली रोशनी रिफ्लेक्ट होकर वापस नहीं आती जिससे आंखों सुरक्षित रहती है।
वीडियो गेम खेलने के लिए सबसे बहतरीन - गेम खेलते वक्त उंगलियांं चिपकती नही है। डिस्प्लेे मेंं फिसलन रहती है।
Disadvantages of Ceramic tempered glass 
ज्यादा धूप में यह डिस्प्ले को धुंधला कर देता है।
डेंट बहुत जल्दी लगते है

Apple iPhone ke liye best tempered glass 

Best tempered glass screen protector list
यदि आप आईफोन 3G 4, 4S, 5, 5S उपयोग करते हो तो गोरिल्ला ग्लास अच्छा रहेगा

किस के अलावा कोई दूसरा iPhone प्रयोग करते हो तो डी प्लस ग्लास ( D+ ) बेस्ट रहेगा क्योंकि यह किनारे तक प्रोडक्ट करता है क्योंकि इन मोबाइल की screen साइड से घुमावदार होती है
 जिससे Gorilla glass अच्छी तरह से नहीं कवर करता पर डी प्लस क्लास जो की साइड से curve होते हैं, फोन को पूरी तरह कवर कर लेते हैं बशर्ते यह है कि इस tempered glass के साथ आप बंपर वाला कवर यूज नहीं कर सकते

Post a Comment

2 Comments
Post a Comment