जैसा की सभी को पता है कि आज के समय में मोबाइल के लिए tempered ग्लास कितना जरूरी है, महंगे से महंगा मोबाइल चुटकियों में टूट जाता है अगर उसमे तेंपर्ड ग्लास ना लगा हो तो चलिए जानते हैं कि आपके मोबाइल में कैसा ग्लास अच्छा साबित हो सकता है
Tempear ग्लास 3 तरह के होते है
1. टेंपर्ड ग्लास
2. फाइबर tempered glass
3. fiber + glass temperd glass (5D, 6,D 9D, 11D)
1 - normal tempered glass
| यह कांच का होता है इसमें स्क्रेच कम आते है यह काफी लंबे समय तक चमकता रहता है व जल्दी खराब नहीं होता, जैसे कि अभी अभी लगवाया हो पर यह गिरने से टूट जाता है अगर इसे बंपर वाले कवर के साथ लगाया जाए तो यह मोबाइल कि sceen को टूटने से भी बचाता है और स्क्रेच भी नहीं आते, 8 month useble, कीमत 50/- |
2, फाइबर tempered glass screen
यह gorilla glass के नाम से भी जाना जाता है यह ग्लास कभी भी टूट नहीं सकता पर इसमें स्क्रेच बहुत जल्दी आते है अगर इसे मैचिंग के कवर के साथ ना लगाया जाए
+ इस ग्लास को तभी लगवाए यदि आप अपने मोबाइल को कम चलाते हो लगभग दिन में 4 घंटे तो ही आप इस ग्लास को एक साल से भी ज्यादा use कर सकते हैं यदि 4 घंटे से ज्यादा चलाते हे तो ये आपके लिए ठीक साबित नहीं होगा यह जल्दी घिस जाएगा और आपके फोन की शोभा खराब हो जाएगी, 1 Year useble कीमत 150 - 200/-
3, फाइबर + ग्लास tempered glass (D+ glass)
यह नई technology है यह 5D, 6D, 9D, और 11D में आते है, और इस समय यह सबसे बेस्ट tempered glass माना जाता है यह प्लास्टि की निचली परत और कांच कि ऊपरी परत से बना होता है और यह फोन की स्क्रीन को पूरी तरह से कवर कर लेता है जिससे आपको फोन के टूटने के chance न के बराबर होता है।
इसमें भी कई प्रकार की क्वॉलिटी होती है जो कि अंको के साथ D से प्रदर्शित होता है पर आपको यह देखना होगा कि कोनसा अच्छा है
11D glass के नाम पे नहीं, बल्कि आपको यह देखना हे कि क्या बह किनारों से मुड़ा हुआ है यदि हा तो यह बेस्ट ग्लास है इसकी कीमत 100-170/- तक हो सकती है
D+ glass यह भी सबसे अच्छा ग्लास होता है यह गोल्डन कलर के पैकेट में आता है, पर यदि आपका मोबाइल कवर बंपर वाला है तो इसे ला है लगवाए तो अच्छा है क्युकी बंपर कवर से यह जलद खराब हो जाता है
Anti-blue tempered glass
यह plain tempered glass जैसा ही होता है पर इसमें एक anti - blue परत होती हैं यह आपकी आंखों को यूवी किरणों से बचाता है जिससे आपकी आंखों को आराम मिलता है व आंख की रोशनी भी बरकरार रहती है, इसके साथ साथ यह फोन की स्क्रीन को धूप में रेनबो कि तरह चमकाता रहता है कीमत - 120 - 200/- offline
Privacy tempered glass
यह काले रंग का मोटा tempered glass होता है इसकी मदद से आप अपनी गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं इसको लगाने से सिर्फ आप की अपने मोबाइल में देख सकते है जबकि आपके बगल में बैठा व्यक्ति नहीं देख रखता,
पर इस ग्लास तो रखी लगाए जब ज्यादा जरूरी हो या आपका battery backup अछा हो, क्युकी इसको लगाने के बात आपको अपने फोन की brightness पूरी बड़ा के रखी होगी जिससे बैटरी अभिक खर्च हो सकती है कीमत - 200-250/-
