Rasan E-coupon abhi tak waiting me h? Solution । फार्म भरने से पहले जान लें ये बातें
अगर आपने temporary । राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो राशन कार्ड के बनने का प्रोसेर 15 दिनों का है पर यह कार्ड 2 दिन के अंदर बन जाता है अगर आपने भी अप्लाई किया है ओर 7 दिन से भी ज्यादा हो गया है तो क्या करें- ऐसा क्यों हुआ है-1. घर का पूरा सटीक एड्रेस पता ना होना
देखा गया है कि कुछ लोगों का घर का पता कहीं और का ह और रहते कहीं और है जैसे उत्तर प्रदेश का पता है और रहते दिल्ली में हे तो लोग फार्म में दिल्ली का पता दाल देते है ।
उपाय,
अपने फार्म में उसी महिला को मुखिया बनाए जिसका पता वहीं हो कहा पर रह रहे हो
विधान सभा का चुनव सही से चुने नहीं तो फार्म पेंडिंग में चला जाएगा ।
2. अड्रेस में सभी ऑप्शन वहीं चुने जो आपके आधार कार्ड में है ध्यान रहे upper case or lover case । का ध्यान रखे जैसे ।
Uttam Nagar है या utttam nagar या UTTAM NAGAR यह आप अपने आधार कार्ड में देख कर भरे
अगर ये ग़लत हुआ तो भी आपका फार्म पेंडिंग में चला जाएगा और कभी अप्रोव होगा ही नहीं।
3. आप इस फार्म को केवल एक बार ही भर सकते है बार बार भरने का प्रयास ना करे फार्म सबमिट ही नहीं होगा।
4. यदि आप अपना मोबाइल नंबर भूल गए है या ecoupan नंबर भूल गए हैं हो यह से स्टेटस जान सकते है अपने आधार card नंबर से यह क्लिक करें
कैसे अप्लाई करें जानने के लिए यहां क्लिक करें
आशा करता हूं कि मेरी दी गई जानकारी आपको समझ में आ गई होगी कोई सुझाव हो या कुछ पूछना चाहते हो तो नीचे कमेंट करे आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
