दोस्तो इस पोस्ट में आपको जानकारी दी जाएगी की ई-रिक्शा की सब्सिडी के बारे में कुछ जानकारी जैसे ई-रिक्शा सब्सिडी क्या है ई-रिक्शा सब्सिडी केसे लें और क्या क्या दस्तावेज देने होंगे। एरीक्ष सब्सिडी लेने का क्या है प्रोसेस। रिक्शा सब्सिडी केसे चेक करें इत्यादि
E-Rickshaw Subsidy Kya Hai
दोस्तो यह दिल्ली सरकार द्वारा चलाई गई एक सर्विस जिसके अंतर्गत यदि दिल्ली में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते है तब ई-रिक्शा सब्सिडी के अंतर्गत दिल्ली सरकार द्वारा लगभग चालीस हजार तक की छूट मिल सकती है यह सब्सिडी चालक को जीवन में सिर्फ एक बार ही मिल सकती है। परंतु रिक्शा खरीदते समय पूर्ण राशि का भुगतान करना पड़ता है और उसी समय डीलर के जरिए चालक का रिक्शा सब्सिडी के लिए आवेदन कर दिया जाता है। अप्रोव होने की स्थिति में यह धन राशि चालक के खाते में भेजी जाएगी
ई- रिक्शा सब्सिडी के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है
पहचान के लिए दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
एड्रेस प्रॉफ के लिए दस्तावेज़
- बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- कैंसल चैक
- एक फोटो
नोट:-
सभी दस्तावेज में एक जैसा नाम और जन्म तिथि होनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो सके
E-Rickshaw Subsidy Kaise Check Kare
ई रिक्शा सब्सिडी अप्लाई करने के बाद कुछ दिन या महीना इंतजार करें जबतक कि अगली सूची जारी न हो जाए सूची जारी होनें के बाद दिल्ली ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट ओपन करें
नीचे की तरफ स्क्रोल करे और E - rickshaw पर क्लिक करें
फिर से नीचे स्क्रोल करें और पहले नंबर में दी गई pdf डाउनलोड करें या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
pdf List of 15697 cases of E-Rickshaw whose subsidy released , Size : 2.3 MB
डाउनलोड होने के बाद ओपन करें और यूपीए दिए गए सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च करें जैसे नाम, पिता का नाम या पता।
नाम न मिलने की स्थिति में दूसरे नंबर की फाइल डाउनलोड करें या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और अपना नाम खोजें यदि आपका आवेदन ले लिया गया है इस इस्थिति में इस PDF फाइल में आपकी जानकारी प्राप्त होगी।
List of 7678 E-Rickshaw Owners whose subsidy are under process , Size : 2.3 MB
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कृपया करके कॉमेंट करके बताएं यदि किसी भी प्रकार की गलती या सूचना मिसिंग है तो हमे बताए आपकी अति प्रिया होगी