BSNL Ka Data Renew Time, SMS, Call, Information In Hindi | BSNL का डाटा, कॉल, SMS की जानकारी

HT
0

Bsnl ( भारत संचार निगम लिमिटेड ) एक भारतीय कंपनी है इसकी स्थापना 1 अक्टूबर सन 2000 में भारतीय सरकार द्वारा की गई थी यह कंपनी सरकार द्वारा चलाई जाती है परंतु जियो 4G आने के बाद यह टेलीकॉम कम्पनी निरंतर घाटे में जा रही है। जबकि bsnl अपने घहाको को सबसे कम कीमत में सर्विस जैसे फ्री कॉलिंग SMS और इंटरनेट सर्विस बहुत कम कीमत में प्रदान करती है।


BSNL Ka Data Renew Time

सामान्यत्य यह आपके डाटा उपयोग करने पर निर्भर करता है फिर भी में बताना चाहूंगा की BSNL का इंटरनेट डाटा रात्रि के 12:20AM में रिन्यू कर दिया जाता है। 

डाटा खतम होने के बाद यदि आपने BSNL का एक्सट्रा डाटा पैक का रिचार्ज किया है इस स्थिति में रिचार्ज करने के बाद आपने कुछ देर तक इंटरनेट बंद कर देना है लगभग 5 मिनट के बाद इंटरनेट ऑन कर देना है और आप इंटरनेट सर्विस का आनंद ले सकते हैं। यदि अभी भी इंटरनेट नही चल रहा है तो घबराए नहीं कुछ समय इंतजार करें इंटरनेट चलने लगेगा।

BSNL के धमाकेदार प्लान

1. 599 अनलिमिटेड डाटा

Bsnl के 599 वाले प्लान में ग्राहकों को वर्क फ्रॉम होम के अंतर्गत रात्रि के 12 बजे और सूझे के 06:00 बजे काट फ्री इंटरनेट दिया जा रहा है, इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS/ day भी मिलते है


Bsnl का बैलेंस केसे चेक करते है 

Bsnl का डाटा बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका bsnl का mobile एप है जिसके जरिए अपने प्लान की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इससे सरल तरीका यह है की आप bsnl मोबाइल का टाडा कुछ सेकंड के लिए चालू करें और बैंड कर दें इसके बाद स्क्रीन एमए डाटा की जानकारी मिल जाएगी। अन्य कोड नीचे दिए गए है


BSNL Balance Check करने के लिए *123*1# डायल करे

BSNL 3G Internet Balance Validity के *123*16# के लिए डायल करे

मिनिमम बैलेंस चेक करें, बस * 123 * 5 # डायल करें

SMS ऑफर की शेष राशि जानने के लिए, कोड * 124 * 3 # डायल करें

GSM landline में BSNL बैलेंस जानने के लिए * 124 * 7 # USSD कोड डायल करें

ISD STV के लिए BSNL USSD कोड * 124 * 6 # है

नेट बैलेंस पर FRC डायल करने के लिए USSD कोड * 123 * 4 # डायल करें

वीडियो कॉल बैलेंस के लिए * 123 * 9 # डायल कर सकते है

BSNL Customer Care Number 1503 (Toll-Free)

BSNL के अलावा अलावा किसी अन्य नंबर से कस्टमर केयर से बात करने के लिए 1800-180-1503 पर कॉल कर सकते है

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)