पेगासस स्पाइवेयर क्या है | पेगासस स्पाइवेयर केसे काम करता है

HT
0

पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Spyware) क्या है


 पेगासस स्पाइवेयर एक प्रकार का मोबाइल सॉफ्टवेयर है जिसे इजरायल की एक कंपनी Israeli cyberarms firm NSO Group ने सन् 2016 में बनाया था पेगासस स्पाइवेयर बनाने का मुख्य लक्ष्य लोगो की जासूसी करना है यह स्पाइवेयर किसी भी मोबाइल में बिना उसके यूजर को पता लगे डाला जा सकता है। इसे टारगेट व्यक्ति के मोबाइल में हवा के जरिए भेज जाता है और या अपने आप मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है। यह एंड्रोई और ios दोनो मोबाइल में जासूसी कर सकता है।


पेगासस स्पाइवेयर किस काम आता है

पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर सरकार के नियंत्रण में कार्य करता है इसलिए बिना सरका की अनुमति के किसी की जासूसी नही की जा सकती। क्युकी यह एक जासूसी सॉफ्टवेयर है यह मोबाइल में सभी प्रकार की जानकारी पता लगा कर अपने मालिक के कंप्यूटर में सेव कर देता है। पेगासस स्पाइवेयर के जरिए सरकार मोबाइल की कॉल लिस्ट देख सकती है, कॉल सुन सकती है, मैसेज पढ़ सकती है, सभी प्रकार के सोशल अकाउंट जैसे फेसबुक इंस्टा और बैंक के मसाज भेजी गई चीजें और पासवर्ड देख सकते है, व्यक्ति की बांते सुनी जा सकती है, फोटो, और वीडियो बनाई जा सकती है, मोबाइल में सभी फोटो और वीडियो देख सकते हैं।


WhatsApp Snooping Scandal

अक्टूबर 2019 में व्हाट्सएप की परंत कंपनी फेसबुक यो अपने एप के जरिए यह बता लगा की पेगासस स्पाइवेयर के जरिए भारतीय लोगों पर जासूसी की जा रही है जिसमे कुछ पॉलिटिकल पार्टी, पत्रकार, सरकारी कर्मचारी, बड़े उद्योगपति और वकीलों को टारगेट बनाया था


Snooping Scandal का खुलासा 

 "The Pegasus Project स्कैंडल तब सामने आया जब व्हाट्सएप ने NSO ग्रुप के खिलाफ California के Northern District federal court में एक केस दर्ज किया की NSO ग्रुप बिना सरकार की अनुमति के 14,00 लोगो को इस वायरस का शिकार बनाया है। पर IT Ministry of India का कहना है की इसकी जानकारी हमे पहले ही दो बार दे दी गई थी एक बार, पहले मई में और दूसरी बार सप्तम्बर 2019 में।

Indian National Congress पार्टी का का कहना है की मोदी गवर्मेंट या कांड करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई है क्युकी जब व्हाट्सएप अपने यूजर को अलर्ट करने के लिए यह मैसेज भेज रहा था की "आपका फोन हैक हो गया हैक" तब प्रियंका गांधी के व्हाट्सएप में भी या अलर्ट आया था।


पेगासस स्पाइवेयर केसे काम करता है

पेगासस स्पाइवेयर ट्रोजन हॉर्स की तरह कार्य करता है। इस ऑफ्टवेयर को हवा के जरिए किसी को भी निशाना बनाया जा सकता है, इसके लिए बस टारगेटेड व्यक्ति का मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, यह स्पाइवेयर एक बार भेजने के बाद बिना किसी के खोले अपने आप की मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है इसलिए इसे जीरो क्लिक स्पाइवेयर कहते है। यह किसी भी मोबाइल को पूर्ण रूप से हैक कर लेता है


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)