दोस्तो रेडमी के मोबाइल में कुछ दिनों से बहुत सारी प्रॉब्लम आ रही है जिसमे से एक हायरोस्कोप भी है ऐसा क्यों हो रहा है
रेड़मी 9 एक बजट स्मार्टफोन है इसकी कीमत कम करने के लिए उच्च छोटे मोटे उपकरण और सेंसर निकाल दिए गए है जिसमे से एक जायरोस्कॉप सेंसर भी है जिसे एक एप्लीकेशन की सहता से चलाया जाता है यह सेंसर मोबाइल में उपस्थित नहीं होता जिसकी वजह से गेम खेलते समय डिले का सामना होता है इसका कोई इलाज नहीं है या इस ही कार्य करता रहेगा। पर लेप स्टार से एक एप डाउनलोड करके कुछ हद तक ठीक कर सकते है
जायरोस्कॉप क्या है | gyroscope kya hai
जयरोस्कॉप एक प्रकार का उपकरण है इसे सेंसर भी कहा जाता है, जिसके जरिए चारो दिशा की सही जानकारी डिग्री कोण के रूप में मिलती है जायरोस्कॉप का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी चीज को किसी एक दिशा में स्थिर रखना हो इस सेंसर को लगाने के बाद बह उपकरण उसकी दिशा में रहेगा।
मोबाइल में जायरोस्कॉप
मोबाइल में जायरोस्कॉप सेंसर वर्चुअल दुनिया ( VR) का अहसास कराने के लिए किया जाता है यह 360 डिग्री वीडियो या फोटो को देखने के काम आता है। इसकी सहायता से आप जिस दिशा में मॉडल को घुमाओगे उस दिशा का दृश्य दिखाया जायेगा
यह मोबाइल में 2 प्रकार से लगाया जाता है
1. जायरोस्कॉप सेंसर
यह सेंसर के रूप में मोबाइल के अंदर लगाया जाता है
2. वर्चुअल जायरोस्कॉप
यह अन्य सेंसर की सहायता से काम करता हुआ जिस कारण मोबाइल में अच्छे से कार्य नहीं कर पाता और कुछ टाइम डिले होता है