MP caste certificate apply online in hindi mpedistrict.gov.in mp jaati praman patra form 2021 online mp caste certificate मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन madhya pradesh caste certificate online form mpedistrict.gov.in
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं | MP Caste Certificate online apply
दोस्तो आप जानते है कि जाति प्रमाण पत्र कितना जरूरी दस्तावेज है यह पिछड़ी जाति या जनजाति के आधार पर सरकार कि महत्वपूर्ण योजनाओ का लाभ लेने के लिए बहुत जरूरी प्रमाण पत्र है। जब हमारे राज्य या देश मे सरकारी नौकरी की भर्तियाँ निकलती है। तो उनमे जो प्रमाण पत्र मांगते है। उन सभी को हमे जोड़ना पड़ता है। उसी प्रकार जाति प्रमाण पत्र का भी जोड़ना बहुत आवश्यक होता है। MP Caste Certificate जाति प्रमाण पत्र न होने पर हम इन सरकरी नौकरी के पदों पर आवेदन करने पर कुछ छूट का उपयोग नहीं कर सकते है। इसलिए यह होना जरूरी है। मध्य प्रदेश सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। यहाँ पर अपने जाति प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म भरकर उसकी प्रतिलिपि नकल प्राप्त कर सकते है
MP Jati Praman Patra Kaise Banay
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन का शुल्क ₹40/- और ऑनलाइन निशुल्क है। इस पोस्ट में एस.सी एस.टी और ओ.बी.सी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी Step By Step दी जा रही है—
Step 1 – एम.पी एडिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको http://mpedistrict.gov.in पर जाने के बाद पहली ऑप्शन "एमपी लोक सेवा गारंटी पोर्टल" पर क्लिक करें ।
![]() |
स्टेप 1 |
Step 2 – "ऑनलाइन सेवा हेतु आवेदन करें" पर क्लॉक करें
यह विकल्प आपको स्क्रीन में पहले नंबर में दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
![]() |
स्टेप 2 |
Step 3 -– तीन नंबर के फॉर्म "फॉर्म 6.3" को चुनें
इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको बहुत सारे फॉर्म नजर आयेंगे पर इस बार आपको 3 नंबर वाले फॉर्म कर क्लिक करना है।
![]() |
स्टेप 3 |
Step 4 – "Online Apply" पर क्लिक क
इस पेज में आपको नीचे या साइड की तरफ संपक के नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जोकि "Online Apply" पर क्लिक करें ।
![]() |
स्टेप 4 |
Step 5 – नागरिक लॉगिन करें
अब आपको नागरिक लोग इन करना होगा जिसके लिए पहले आपको रजिस्टर करना होगा (note: यदि पहले रजिस्टर किया हुआ है तो Step 5 को छोड़ दे)
रजिस्टर करने के लिए आपको, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एक पासवर्ड सेट करें जोकि उप्पर केस और लोवर केस और एक स्पेल चेरेक्टर होना चाहिए जैसे "harishCHANDR@1" कुछ ऐसा पासवर्ड बनाएं -, कैप्चा डालें जोकि नीचे दी गई फोटो में लिखा होगा
अब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में एक कोड आयेगा, दोनो कोड डालें और verify पर क्लिक करेंं। ध्यान रहे मोबाइल का कोड मोबाइल में डालें और ईमेल आईडी का कोड ईमेल मेंे डालें।
*लॉग इन करें
अब अपना ईमेल आईडी और सेट किया हुआ पासवर्ड दर्ज करके लोग इन पर क्लिक करें
Step 6 – अब जाति प्रमाणपत्र का फॉर्म भरें
अब आपको आवेदक की जानकारी व वर्तमान पता भरना होगा–
*आवेदक की जानकारी
![]() |
स्टेप 6 |
इस सेक्शन में आपको आवेदक (जिसके नाम में एससी प्रमाणपत्र बनाना है ) की सभी जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में भरनी है जैसे नाम, जन्म तिथि, माता और पिता का नाम, जाति की क्षेणी और जाति का नाम, आधार कार्ड नंबर
*आवेदक का वर्तमान पता" दर्ज करें
अब आपको आवेदक के वर्तमान पता की जानकारी भरनी होगी। जिस जगह पर स्टार (*) बना है वहा जानकारी देना ही होगा बाकी न भी दें तो भी चलेग जैसे - पटवारी हल्का नंबर।
Step 7 – (आवेदक द्वारा स्वप्रमाणित) आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें -
इस खंड में आवेदक के कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने हैं। सभी दस्तावेज का साइज 1MB से कम होना चाहिए, यह दस्तावेज मोबाइल से फोटो खींच कर भी अपलोड की जा सकती है। फोटो का साइज 1MB से ज्यादा होने पर इंटरनेट के माध्यम से फोटो के साइज को कम कर सकते है कम करने के लिए यह क्लिक करें
* जाति की पुष्टि हेतु दस्तावेज / जाति प्रमाण पत्र
![]() |
स्टेप 7.2 |
परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी/पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति जिसमें जाति का उल्लेख हो
अथवा परिवार के किसी सदस्य जैसे पिता/चाचा/भार्इ/बहिन/दादा या पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
*घर का पता हेतु दस्तावेज
![]() |
स्टेप 7.3 |
वर्ष 1950 कि स्थिति में या उससे पूर्व या पश्चात परिवार के म.प्र. में निवास सम्बन्धी प्रमाण की पुष्टि हेतु - शिक्षा/शासकीय सेवा/मतदाता परिचय पत्र/परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी/पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति ( फोटोकॉपी)
* स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति( फोटोकॉपी
![]() |
स्टेप 7.4 |
जिस व्यक्ति के नाम जाति प्रमाण पत्र बनवाला है उसकी विद्यालय की मार्कशीट अपलोड करें
* जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र। (आवश्यक) - Self Declaration Form
यह एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म होता है जिसके जरिए यह सत्यापित किया जाता है की दी गई जानकारी सही है। इस फॉर्म को गूगल से डाउनलोड किया जा सकता है जिसको भरके अपलोड करना है
Step 8 – Submit पर क्लिक करें
![]() |
स्टेप 8 |