एंड्रॉयड स्मार्टफोन को फास्ट कैसे करें - हैंग, लैग, स्लो बैटरी बैकअप प्रॉब्लम Solution- दोस्तों अक्सर ऐसा होता है की जब हम नया मोबाइल फोन लेते है तब वह फास्ट चलता है पर कुछ महीने या साल बाद मोबाइल स्लो हो जाता है और हैंग व लैग होने लगता है ऐसा होने के कई कारण है।
मोबाइल स्लो चैनल के क्या कारण होते हैं
मोबाइल स्लो चलना तब सुरु हो जाता है जब मोबाइल में बहुत सारे ऐप डाउनलोड हो जाते है, यह बैक ग्राउंड में चलते रहते हैं जिससे मोबाइल स्लो हो आता है
गैरजरूरी एप डाउनलड करके रखना।
मोबाइल में बहुत सारे ऐप्स इंस्टॉल रखना भी एक कारण है जिससे मोबाइल स्लो हो जाता है क्युकी यह सभी एप बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जिससे मोबाइल की बैटरी, स्टोरेज और रैम खर्च होती रहती है। और मोबाइल हैंग होने लगता है।
अपडेट करने के कारण
मोबाइल को अपडेट करने से यह दिक्कत आना आम बात है। यह दिक्कत 2GB Ram वाले मोबाइल में ज्यादा आती है। यह ज्यादता4 कंपनियों की एक चाल होती है जिससे आपका मोबाइल स्लो चले और आप नया मोबाइल खरीदें।
पुराना "डिवाइस बैटरी मैनेजर"
जब मोबाइल नया लॉन्च होता है तब कम्पनी उसके हिसाब से बैटरी मैनेजर बनाती है ताकि यह हैंग न करे। पर जब मार्केट में उसी कम्पनी का नया मोबाइल लॉन्च होता है तो उसका UI नए मोबाइल के हिसाब से बनाया जाता है और जब सॉफ्टवेयर अपडेट करते हैं। नया मोबाइल तो अच्छे से चलता है पर पुराना मोबाइल हैंग होने लगता है।
Android मोबाइल को Fast कैसे करें
यदि आपका मोबाइल स्लो चलता है या बहुत हैंग होता है तब आपको अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग करनी होगी। क्युकी मोबाइल पुराना होने के बाद कम्पनी जानबूझकर उसने लोड बड़ा देती है ताकि कस्टमर दूसरा मोबाइल खारिज ले। कुछ मोबाइल 2 जीबी रैम के साथ कभी हैंग नही होता और कुछ 3जीबी के साथ भी बहुत हैंग होते है। इस सब का कारण बैट्र रमैनेजर / रैम मैनेजर होता है यह पुराना होने बे बाद आपको खुद मैनुअली करना पड़ता है जिसपर कोई ध्यान नही देता।
सबसे पहले फालतू की एप्लीकेशन डिलीट कर दें, गूगल की कुछ फालतू ऐप्स जैसे म्यूजिक, प्ले मूवीज, ड्यू, को अनइंस्टॉल कर उन्हे डिसेबल कर दें। फालतू की ऐप्स अपडेट न करें, जो ऐप्स बिना इंटरनेट के चलती है जैसे लूडो, कंपास, म्यूजिक, वीडियो प्लेयर इत्यादि का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें। ऐसा करने से आपका मोबाइल हैंग होना बंद हो जाएगा और फास्ट काम करेगा इसके साथ ही बैटरी लाइफ बहुत बाद जाएगी, इस करीके से बैटरी 60% तक बच जाती है।
मोबाइल को फास्ट कैसे करें विस्तार से जानें
यदि आपका मोबाइल हैंग, लेग या स्लो चलता है तो इस करीके से होगा परमानेंट समाहान।
#1 फालतू की एप डिलीट करें
मोबाइल में बहुत सारे इसे एप होते है जो पहले से ही इंस्टॉल होते है या हम डाउनलोड कर लेते हैं जोकि आपके काम के नही होते। यदि आपके मोबाइल में ऐसी ऐप है तो उन्हें तुरंत डिलीट या अनइंस्टॉल करें। यदि आप अनइंस्टॉल नहीं हो रही है तो उन्हें डिसेबल कर दें।
यह कुछ ऐप्स है जो अनइंस्टॉल और डिसेबल करना है
- Due
- Google music
- Google play movies
- Samsung गैलेक्सी
- सैमसंग मैक्स
- ओपेरा
- Mi मोबाइल में
- Feedback
- Security
- Get apps
- Theme
- Brower
- Wallpaper carusol
- Mi Pay
- Mi credit
#2 ऐप्स की इंटरनेट कनेक्शन काट दें
बिना इंटरनेट के चलने वाली ऐप्स का इंटरनेट कनेक्शन काट देना है - दोस्तों android मोबाइल में लगभग 90 प्रतिसत एप्लीकेशन ऐसी होती है जो बेवझा इंटरनेट यूज करती रहती है, यह ऐप्स सोए हुए कुंभकरण जेसी होती है जैसे ही इन एप्लीकेशन या गेम को इंटरनेट की सुगंध आती है यह तुरंत जाग जाते है और बैकग्राउंड में चलते रहते है और तो और इंटरनेट बंद करने के बाद भी चलती रहती है जिससे लोड पड़ने के कारण मोबाइल स्लो हो जाता है और लेग/ हैंग होने लगता है। इंटरनेट कनेक्शन काटने के लिए नीचे दिए गए सुझाव को फॉलो करें
1. मोबाइल की सेटिंग खोलें
2. ऐप्स / ऐप्स मैनेजर खोलें
3. अनचाहा ऐप्स पर क्लिक करें
4. Restrict data used पर क्लिक करें
5. टिक का निशान हटा के इंटरनेट कनेक्शन काट दें।
6.ऐसा इन सभी एप्लिकेशन के साथ करना है जो बिना इंटरनेट के चलती है या चल सकती है।
निष्कर्ष
अच्छा है मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। यह लेख एक मोबाइल इंजीनियर द्वारा लिख गया है जोकि 100% काम करना है।