शीशा और सीसा में क्या फर्क है
सीसा और शीशा यह दोनों शब्द सामान्य बोलचाल में एक समान ही लगते हैं परंतु इनमे सामान्य जैसा कुछ भी नहीं हैं शीशा एक प्रकार का पदार्थ है जोकि कांच से बनाया जाता है अंग्रजी भाषा में शीशे को मिरर ( mirror ) कहते हैं। कांच से शीशा बनाने के लिए कांच की शीट के मिछे सिल्वर की पतली परथ चढ़ाई जाती है
दूसरी तरफ यदि सीसा की बात करें जिसे अंग्रेजी भाषा में लैड ( Lead ) कहा जाता है, सीसा यानी लैड एक प्रकार का धातु है जोकि कार्बन की श्रेणी में आता है इसकी परमाणु सांझा 82 है। यह ग्रे रंग का होता है लैड बहुत ही लचीला होता है, इससे राइफल के छल्ले भी बनाए जाते हैं। सामान्य यह batteries, pigments, ammunition, cable sheathing, शॉल्डरिंग तार इत्यादि में प्रयोग किया जाता है
सीसा और कांच में अंतर
सीसा एक प्रकार का धातु है जोकि कार्बन की श्रेणी में आता है देखने में यह बिल्कुल प्लास्टिक की रहा ही होता है इसे इंग्लिश में लैड कहते है परंतु कांच एक पदार्थ है कांच को अंग्रेजी में ग्लास कहते हैं यह रेत द्वारा बनाया जाता है इसके लिए रेत को अधिक तापमान में गर्म करना पड़ता है