Virafin Tablet Uses, Side Effects In Hindi-
जैसा की सब जाने है की भारत में बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण दवाइयां, वैक्सीन, ऑक्सीजन, की कमी लगातार होने के कारण भारत में सभी दवाइयां बी वैक्सीन को अप्रोव किया जा रहा है जिसमे से एक विराफिन भी है।
Virafin Tablet kya hai-
Zydus Cadila कंपनी की एक दवाएं वीराफिन है जो Hepatitis C बीमारी में प्रयोग की जाती है जोकि अब corona के मरीजों के लिए अपरोव कर दिया गया है कंपनी का दावा है की ये टैबलेट करना मरीजों में 91 फीसदी लाभादक है, इससे मरीजों में सुधार होने के 91 फीसदी ज्यादा नतीजे सामने आए है।
virafin tablet uses in hindi
वीराफीन ( virafin ) को Hepatitis C के इलाज के लिए यूज किया जाता है पर इसे अब covid - 19 के इलाज में भी यूज कर सकते है इस टैबलेट को covid -19 के मरीज को शुरुआती लक्षणों से दिन में एक बार देना होता है।
इससे कोविड19 के लक्षणों में सुधार आने की दर 91 % है। वीराफिन लेने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। दावा किया जा रहा है की इससे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आयेगी।
